PAK vs AFG: एशिया कप 2022 में बुधवार को सुपर 4 का मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेला गया. जहां पाकिस्तान की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. हालांकि मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अंतिम समय में माहौल बेहद ही तनावपूर्ण हो गया था. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अफगानी खिलाड़ी को मारने के लिए बल्ला उठा लिया. जिसके बाद से ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आसिफ अली ने फरीद पर ताना बल्ला
बता दें कि आखिरी ओवरों में मैच (PAK vs AFG) बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. एक समय पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से मैच पर हावी दिख रही थी. तभी अंत के ओवरों में अफगानी गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटककर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था. वहीं, पाकिस्तान की टीम के लिए 130 रनों का छोटा लक्ष्य भी पहाड़ सा बड़ा लगने लगा. 19वें ओवर में तो हद ही हो गई.
The fight between Asif Ali and the Afghan bowler💥 Very unfortunate
#PAKvAFG pic.twitter.com/AQzxurWNB7
— Nadir Baloch (@BalochNadir5) September 7, 2022
दरअसल, पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी आसिफ अली बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं, गेंदबाजी कर रहे फरीद अहमद (Fareed Ahmad) ने आसिफ अली (Asif Ali) का विकेट झटककर टीम की मैच में वापसी कराई. विकेट लेने के बाद फरीद जश्न मना रहे थे. उसी वक्त वापस पवेलियन लौटते समय आसिफ और फरीद के बीच कुछ कहासुनी के बाद बात धक्के मुक्के पर आ गई. वहीं, आसिफ अली ने फरीद के उपर मारने के लिए बल्ला तान दिया.
नसीम शाह ने 2 छक्के लगाकर जिताया मैच
वहीं, मैच की बात करे तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे. कम स्कोर के बावजूद अफगानी टीम ने पाकिस्तान (PAK vs AFG) को जबरदस्त टक्कर दी. अफगानी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट झटकते हुए पाक बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिया. आखिरी 5 ओवर में 6 विकेट झटककर अफगानिस्तान ने मैच लगभग अपने कब्जे में कर लिया था.
अंत के ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. वहीं, अफगानिस्तान को जीतने के लिए महज 1 विकेट चाहिए था. लेकिन पाकिस्तान के नए और युवा गेंदबाज नसीम शाह ने अंत के शुरुआती दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़कर मैच को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही एशिया कप में भारत के बने रहने की बची खुची उम्मीद भी खत्म हो गई. भारत को आज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. जो औपचारिकता मात्र ही रहेगा.