Times24-TV-Logo-Main

Bigg Boss 16 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, गब्बर अवतार में नजर आए Salman Khan ने कंटेस्टंट्स को दी खुली चुनौती

Bigg Boss 16 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, गब्बर अवतार में नजर आए Salman Khan ने कंटेस्टंट्स को दी खुली चुनौती

Bigg Boss 16 Latest Promo: टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय और विवादित शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का गब्बर अवतार देखने को नजर आ रहा है. बता दें कि इस बार बिग बॉस सीजन 16 का ये नया प्रोमो (Bigg Boss 16 Latest Promo) डरावना और स्पेंस भरा हुआ है. दर्शकों को सलमान का गब्बर अवतार और इस बार का डरावना थीम काफी पसंद आ रहा है.

सलमान खान का गब्बर अवतार

इसमें शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस सीजन (Bigg Boss 16) पहाड़ियों पर डेरा जमाए हुए नजर आएंगे. वह पहाड़ियों पर से ही कंटेस्टंट्स पर नजर रखकर शो के इस गेम को अपने अंदाज में चलाएंगे. प्रोमो में सलमान खान किसी वीरान खंडहर पर गब्बर की तरह चहलकदमी करते हुए कह रहे हैं- 50-50 कोस दूर जब कोई बच्चा रोएगा तो मां कहेगी बेटा सो जा वरना बिग-बॉस आ जाएगा.

सीजन 16 में नही होगी नियमों की पाबंदी

बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के इन नए प्रोमो को देखकर यह तो तय है कि इस बार सभी कंटेस्टेंट्स की नींद चैन और सबकुछ हराम होने वाला है. क्योंकी सलमान खान ने इस बार खुद उन्हें मजा चखाने की बात कर रहे है. वहीं, पहले प्रोमो में बताया गया था की इस सीजन कोई रूल लागू नहीं होगा. जिसका खुलासा खुद सलमान खान (Salman Khan) ने किया था. इसके साथ ही इस सीजन बिगा बॉस का थीम और फॉर्मेट भी नया देखने को मिलेगा.

घर में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स

bigg boss 16 contestants list

खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का प्रीमियर 1 अक्टूबर से होने वाला है. इसमें शामिल होने वाले लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं. हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया है. खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन 16 में शिविन नारंग, शालीन भनोट, कनिका मान, जन्नत जुबैर और टीना दत्ता, फ्लोरा सैनी, मुनव्वर फारूकी  और फैजल शेख नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20: रोहित शर्मा की आतिशी पारी में उड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, नागपुर में टीम इंडिया ने किया हिसाब 1-1 बराबर

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *