मनोरंजन: बॉलीवुड कपल अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए है. लेकिन जल्द ही उनके फैंस को यह कपल गुड न्यूज दे सकता है. दरअसल मलाइका अरोड़ा ने (Malaika Arora) हालही में इंस्टा ग्राम एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने हिंट दिया है कि- वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
मलाइका अरोड़ा ने कहा- हां
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बाल नीची निगाहें और शरमाती हुए एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- मैंने हां कह दिया. इस कैप्शन के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. पुलकित सम्राट और माही विज ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है.
मलाइका के पोस्ट पर कंन्फयूज हुए लोग
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने पोस्ट में साफ-साफ तो कुछ नहीं लिखा है. लेकिन ज्यादातर लोगों को यही लग रहा है कि- अर्जुन कपूर ने मलाइका को प्रपोज किया है और उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी है. वहीं, शमिता शेट्टी ने बिना कोई समय गंवाए ही मलाइका को बधाई दे दी.
सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस पोस्ट के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने सगाई कर ली है? तो वहीं कुछ उनकी रिंग फिंगर देखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर को ज्यादातर लोग कन्फ्यूज नजर आएं. बता दें कि इस कपल ने साल 2019 में अपनी रिश्ता ऑफिशियल किया था, जब अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका ने एक रोमांटिक-सी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. इसके बाद यह कपल अक्सर एक साथ छुट्टियां बिताते और इवेंट्स में स्पॉट होने लगे.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।