Lulu Mall: Lucknow का Lulu Mall फिर से विवादों में घिरता जा रहा है। ओपनिंग के कुछ दिन बाद ही इस मॉल में नमाज़ पढ़े जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने Lulu Mall के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Lulu Mall की सफाई
जीएम हायपर मार्केट, Lulu Mall से जुड़े विवाद के बीच जीएम हायपर मार्केट नोमान खान की तरफ से पक्ष रखा गया है। दरअसल, मॉल प्रबंधन पर आरोप लगा है कि इस मॉल में ज्यादातर मुस्लिम कर्मचारियों को रखा गया है। इस पर नोमान खान ने आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि यहां किसी भी वर्ग की विशेष तौर पर भर्ती नहीं हुई है। हमने दो वॉक इन इंटरव्यू रखा हुआ था। इसके लिए अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग अखबारों में विज्ञापन दिया गया था। उसी के हिसाब से कर्मचारी रखे जा रहे हैं। इसमें अलग-अलग तरह के वर्गों से लोगों को चुना गया है।
मुस्लिम कर्मचारियों को तरजीह का आरोप गलत
नोमान खान ने Lulu Mall में मुस्लिम कर्मचारियों को तरजीह देने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि पहले इंटरव्यू में लगभग दो हजार लोग आए, और दूसरे इंटरव्यू में 22 सौ बच्चे आए थे। उन्होंने कहा कि मॉल में जो आउटलेट्स दिए गए हैं, उनमें ब्रांडेड कंपनी है। इसमें किसी वर्ग विशेष को खास मौका नहीं दिया गया है। यह आरोप गलत है कि हम आउटलेट्स हिंदू या मुस्लिम को देते हैं।
80 प्रतिशत से अधिक हिन्दू कर्मचारी
बता दें कि लखनऊ में खुले Lulu Mall पर आरोप लगा है कि यहां 70-80% मुसलमानों और 20-25 % हिन्दू लड़कियों को एक साजिश के तहत नौकरी दिया गया है। इन आरोपों को लुलु मॉल की ओर से सिरे से खारिज कर दिया गया है। इसको लेकर पत्र के माध्यम से बताया गया है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व हमारे प्रतिष्ठान को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे यहां जितने भी कर्मी है, उनमें स्थानीय, उत्तर प्रदेश और देश से हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक हिन्दू हैं और शेष में मुस्लिम, ईसाई एवं अन्य वर्गों के लोग हैं।
ये भी पढ़ेः ICSE 10th Result 2022: खत्म हुआ इंतजार, घोषित हुए 10वीं के परिणाम, जानिए कितने प्रतिशत
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।