Times24-TV-Logo-Main

Sushmita Lalit Affair: दो महीने भी नहीं चल पाया Sushmita Sen और Lalit Modi का रिश्ता!, ललित के इस हरकत से दोनों के रिश्ते में आई दरार

Sushmita Lalit Affair: दो महीने भी नहीं चल पाया Sushmita Sen और Lalit Modi का रिश्ता!, ललित के इस हरकत से दोनों के रिश्ते में आई दरार

Sushmita Sen Lalit Modi Affair: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) ने दो महीने पहले अपने रिश्ते का ऐलान किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मानो तहलका मच गया था. उस समय दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाओं के साथ ही सोशल मीडिया का बाजार गर्म हो गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में लगता है कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के रिश्ते में दरार आ गई है. दरअसल ललित मोदी ने ट्वीटर पर से सुष्मिता सेन की डीपी को रिमूव कर दिया है. जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ललित ने हटाई सुष्मिता संग वाली डीपी

Sushmita Sen Lalit Modi Affair

दरअसल लगभग दो महीने पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) संग रिलेशनशिप में रहने का ऐलान किया था. इतना ही नहीं ललित ने सुष्मिता संग रोमांटिक फोटोज भी शेयर किया था. जिसमें दोनों ही एक-दूसरे के साथ सहज प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे थे. साथ ही बायो में सुष्मिता के लिए प्यार जाहिर करते हुए कैप्शन में- पार्टनर विद क्राइम लिखा था. लेकिन अब ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और सुष्मिता की डीपी को हटा दिया है. इसके साथ ही जो कुछ भी उन्होंने सुष्मिता को लेकर बायो में लिखा था उसे भी हटा दिया है. नए डीपी में उन्होंने सिर्फ अपनी फोटो लगा रखी है. जिसपर ‘इंडियन प्रीमियर लीग फाउंडर’ लिखा है. जिसके बाद दोनों के रिश्ते में कुछ अनबन होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

उम्र में 12 साल छोटी हैं सुष्मिता सेन

Sushmita Sen Lalit Modi Affair

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ रिश्ते का ऐलान करने के बाद ललित ने सोशल मीडिया पर कई सारे फोटोज शेयर किए थे. जिसमें उनका और सुष्मिता के कई कोजी फोटोज को लेकर खूब चर्चा हुई. इन दोनों के बीच उम्र का भी एक बड़ा फासला है. जिसके लिए इनका रिलेशनशिप बाकियों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा. सुष्मिता की उम्र इस समय 46 वर्ष है तो वहीं, ललित मोदी 58 साल के हैं. इस हिसाब से दोनों के उम्र में 12 साल का बड़ा अंतर है.

ललित से पहले रोहमन को डेट कर रही थी सुष्मिता

Sushmita Sen Rohman Shawl

ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते थे. इसलिए जब सुष ने रोहमन से ब्रेकअप का ऐलान किया तो उनके फैंस का दिल टूट गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों अब भी अक्सर एक साथ देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में सुष्मिता ने अपनी बेटी रिनी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर भी रोहमन भी उनके साथ नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की नई कीमत?

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *