Times24-TV-Logo-Main

पुलिस कि गिरफ्त में Kanjhawala Case के सभी आरोपी, गांजे का सप्लाई करती थी अंजलि की दोस्त निधि

पुलिस कि गिरफ्त में Kanjhawala Case के सभी आरोपी, गांजे का सप्लाई करती थी अंजलि की दोस्त निधि

Kanjhawala Case Update: कंझावला केस (Kanjhawala Case) को लेकर दिल्ली पुलिस कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. कंझावला हादसे से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने जहां हादसे में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, शुक्रवार 6 जनवरी को 7वें आरोपी आशुतोष खन्ना ने खुद को पुलिस के हवाले किया. खुद को सरेंडर करने के बाद आशुतोष खन्ना को कोर्ट में पेश किया, आशुतोष को 3 दिन की पुलिस रिमांड मिली है.

 

निधि से पुलिस कर रही है पूछताछ

 

कंझावला केस (Kanjhawala Case) की चश्मदीद गवाह और मृतक अंजलि की दोस्त निधि से पूछताछ कर रही है. जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम आज उसे उस होटल में भी लेकर पहुंची है. जहां उसने और अंजलि ने नए साल के मौके पर होटल में कमरा बुक किया था. इस बिच निधि को लेकर एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. दरअसल पुलिस ने 2020 में ऩिधि को 10 किलो गांजे के साथ आगरा कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया था. जिसे वह सप्लाई करती थी.

1 जनवरी की रात हुआ था हादसा

गौरतलब है कि नए साल पर शनिवार और रविवार की रात नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने स्कूटी स्वार युवती को टक्कर मार दी. इसके साथ ही वह कार में फंसी युवती को 8 से 9 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते रहे. यह घटना (Kanjhawala Case) सुल्तानपुरी के कंझावाला इलाके की है. कंझावला के जोंटी गांव के पास एक राहगीर ने लड़की को कार के नीचे फंसे हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जिसके बाद उसी इलाके में पुलिस को लड़की का शव (Kanjhawala Accident) मिला. जिसके बाद लड़की को एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत को लेकर देश भर में गुस्सा का माहौल है. सभी लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *