Times24-TV-Logo-Main

Jaya Bachchan ने कहा बिना शारीरिक संबंध के नहीं टिक सकता रिलेशनशिप, बिना शादी के ही नव्या के मां बनने पर नहीं होगा कोई समस्या

Jaya Bachchan ने कहा बिना शारीरिक संबंध के नहीं टिक सकता रिलेशनशिप, बिना शादी के ही नव्या के मां बनने पर नहीं होगा कोई समस्या

मनोरंजन: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. हालांकि इस बार उन्होंने अपनी नतिनी नव्या नवेली नंदा को लेकर जो बात कही है, उससे बड़ा बवाल मच सकता है. जया बच्चन ने कहा कि यदि नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को बिना शादी के ही बच्चा हो तो उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं होगी.

बिना शादी के नव्या को बच्चा होने से कोई समस्या नहीं- जया

दरअसल जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने रिलेशनशिप और शादी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरुरी चीज है. पोडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर अपनी पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ बात करते हुए जया ने यह भी कहा कि ‘हमारे समय के दौरान हम एक्सपेरीमेंट नहीं कर सके.’

उन्होंने कहा कि रिश्ते में फिजिकल पहलू बहुत जरूरी होता है. एक रिश्ता ‘प्यार, ताजी हवा और एडजस्टमेंट’ पर नहीं टिक सकता. इसके बाद जया बच्चन ने यहां तक कह दिया कि- उन्हें नव्या नवेली नंदा के ‘बिना शादी के बच्चा’ होने से कोई समस्या नहीं है.

रिलेशनशिप में शारीरिक संबंध जरूरी-जया बच्चन

Jaya Bachchan Navya Naveli Nanda

शादी और रिलेशनशिप पर बात करते हुए जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि- ‘लोगों को मेरी बातों पर आपत्ति होगी, लेकिन आज के समय में फिजिकल अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलिटी भी बहुत जरूरी है. हमारे टाइम में हम प्रयोग नहीं कर सकते थे, लेकिन आज की पीढ़ी करती है और क्यों नहीं करे? क्योंकि वो लंबे समय के रिलेशनशिप का जिम्मेदार है. जया ने आगे कहा कि- रिलेशनशिप में अगर शारीरिक संबंध नहीं है तो ये बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि आप प्यार और ताजी हवा और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते.’

‘युवा पीढ़ी को दोस्त से करनी चाहिए शादी’

Jaya Bachchan

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इस दौरान युवी पीढ़ी को अपनी सलाह देते हुए कहा कि- ‘मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए. आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए. जिससे आपको चर्चा करनी चाहिए और कहना चाहिए ‘हो सकता है कि मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं. तो चलिए शादी करते हैं, क्योंकि समाज का यही कहना है.

ये भी पढ़ें- Today Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत में 60 रुपये की भारी गिरावट, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 1 लीटर शुद्ध सरसों का तेल

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *