T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2022 से पहले एक बड़ा ही करारा झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. टीम के लिए इस गेंदबाज की भरपाई करना मुश्किल होगा. बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से चोट से परेशान हैं. वहीं, हालही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी किया था. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में वह प्लेईंग 11 का हिस्सा नहीं थे. इस बीच आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पीठ में चोट के कारण विश्व कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं.
इन 3 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
हालांकि बीसीसीआई या फिर टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन यदि जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होते है तो, उनकी जगह इन 3 गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में दीपक चाहर और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को बतौर गेंदबाज स्टैंड बॉय प्लेयर रखा गया था. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. ऐसे में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल किया जा सकता है.
दीपक चाहर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने पर दूसरा विकल्प युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) हो सकते हैं. कल बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर कोच और कप्तान का ध्यान अपनी ओर खिंचा होगा. उन्होंने कल बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे. इसके साथ ही दीपक चाहर की सबसे बड़ी खासियत उनकी नई गेंद से विकेट लेने की है.
मोहम्मद सिराज
वहीं, टीम और कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह किसी अनुभवी गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहे तो वह मोहम्मद सिराज हो सकते हैं. क्योकी सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. सिराज का सबसे बड़ा हथियार उनकी रफ्तार भरी गेंदबाजी है. जिसकी बदौलत वह किसी भी समय टीम के लिए विकेट निकालने की महारथ रखते हैं. ऐसे में सिराज को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में मौका मिल सकता है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।