Ind vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. ऐसे में टीम इंडिया की नजर गुवाहाटी में होने वाले दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका भी इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी. ऐसे में आईए जानते हैं कि दूसरे टी20 (Ind vs SA 2nd T20) में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
बैटिंग क्रम में बदलाव की गुंजाइश कम
भारतीय टीम पहला टी20 मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरपूर है. ऐसे में आज दूसरे टी20 (Ind vs SA 2nd T20) मैच में शायद ही बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव देखने को मिले. कप्तान रोहित और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, नंबर3 विराट और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे. वहीं, नबंर 5 की बात करे तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर सकते हैं.
गेंदबाजी में चहल की हो सकती है वापसी
पिछले मैच में भारत को मिली 8 विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है. क्योंकी मात्र 3 ओवर में ही दीपक और अर्शदीप ने अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके थे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर उनकी जगह तो पक्की है. हालांकि ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (Ind vs SA 2nd T20) ने 4 ओवर की गेंदबाजी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में रोहित उनकी जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दे सकते हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल और हर्षल पटेल भी टीम में शामिल हो सकते हैं.
गुवाहाटी पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टी20 (Ind vs SA 2nd T20) के पिच की बात करे तो, अबतक यहां के बरसापारा स्टेडियम में सिर्फ 1 ही टी20 का मैच खेला गया है. जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था. जहां भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 का मुकाबला खेला जाना था. हालांकि यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, यहां कि पिच हाई स्कोर के लिए नहीं रहा है. यहां टी20 में कोई भी टीम 180 रनों से अधिक स्कोर नहीं कर पाई है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़ा झटका Jasprit Bumrah हुए T20 विश्व कप से बाहर, इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।