Times24-TV-Logo-Main

T20 World Cup 2022: मिशन वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला

T20 World Cup 2022: मिशन वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम आज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय टीम के अभ्यास की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई है. बता दें कि कल गुरुवार को भारतीय टीम 14 सदस्यीय टीम के साथ टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई थी.

पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला

 india vs pakistan t20 world cup 2022

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया की एक तस्वीर साझा की थी. जिसमें भारतीय टीम और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा क्रिकेट स्टॉफ टीम नजर आ रही थी. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने कोट पैंट पहन रखा था. जिसमें उनका स्टाईलिश लुक देखते ही बन रहा था. बता दें कि भारत को टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मैनचेस्टर में खेलना है. जहां टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम होगी. जहां भारतीय टीम की कोशिश टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पिछली वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकाने पर होगी.

पर्थ में टीम इंडिया खेलेगी 2 अभ्यास मैच

हालांकि वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरु होने से पहले भारतीय टीम को पर्थ में दो वार्म ऑप मैच खेलने हैं. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा खुद को और पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया के माहौल में ढालना चाहेंगे. भारतीय टीम 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेलना है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा सहीं प्लेइंग 11 को चुनने पर भी होगी. बता दें कि इस समय टीम इंडिया पर्थ के क्राउन टावर्स होटल में ठहरी हुई है.

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम 

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2022 में शेड्यूल

 

  • 23 अक्टूबर: बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न
  • 27 अक्टूबर: बनाम ग्रुप ए की उपविजेता टीम, सिडनी
  • 30 अक्टूबर: बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ
  • 2 नवंबर: बनाम बांग्लादेश, एडिलेड
  • 6 नवंबर: बनाम ग्रुप बी की विजेता टीम, मेलबर्न

ये भी पढ़ें- आदिपुरुष का टीजर देख गुस्से से आग बबूला हुए सुनील लहरी, कहां- फिल्म को लोकप्रिय बनाने के लिए रचा जा रहा है ये सब नाटक

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *