IND vs SL: एशिया कप 2022 के सुपर 4 में खेले गए दोनों मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप 2022 का फाइनल जीतने की उम्मीद को करारा झटका लगा है. अंतिम ओवर तक चले इस (IND vs SL) मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 173 रन बनाए. वहीं, भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया. लगातार हार के बाद टीम इंडिया पर एशिया कप 2022 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (IND vs SL) इस बार भी नाकाम रहे और 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं, दो मैचों से फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए. 4 गेंद खेलते हुए बिना कोई रन बनाए वह मधुशंका की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए. हालांकि कप्तान रोहित ने सूर्या के साथ मिलकर पारी को संभाला. 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रोहित क्रिज पर टिके रहे. इस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. वहीं, सूर्य कुमार यादव ने 34 , हार्दिक और पंत ने 17-17 रनों की पारी खेली. जिसकी सहायता से भारत 173 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मधुशंका रहें, जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किया.
श्रीलंका की धमाकेदार ओपनिंग
भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम (IND vs SL) आत्मविश्वास से भरी थी. उन्होंने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर भारत के खिलाफ मैदान पर उतरा था. दोनों श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने धमाकेदार शुरुआत कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने 97 रनों की साझेदारी कर मैच पर पूरी तरह से पकड़ बनाए रखी. दोनों ने पावरप्ले के पहले 4 ओवरों में 27 और अगले दो ओवरों में 30 रन कूट दिए. इस तरह दोनों ने पावरप्ले में 57 रन बटोरे. पाथुम निसंका ने 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. वहीं, मेंडिस ने भी 37 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली.
चहल और अश्विन ने कराई वापसी
पावरप्ले में हुई पिटाई के बाद कप्तान रोहित ने टीम में (IND vs SL) शामिल किए गए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाई. हालांकि शुरु के ओवर में वह भी कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, युजवेंद्र चहल भी शुरुआत के अपने दो ओवर में खूब रन लुटाए. जिससे टीम और कप्तान की मुश्किले बढ़नी लगी. हालांकि अपने दुसरे स्पेल की गेंदबाजी में दोनों ही स्पिनरों ने अच्छी और सटीक गेंदबाजी करते हुए टीम को सफलता दिलाई. युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर में निसंका और असालंका के विकेट चटका दिए, जबकि 14वें ओवर में अश्विन ने गुणतिलका का विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई.
राजपक्षा-शनाका ने खत्म किया मैच
लगातार गिर रहे विकेट के बाद टीम इंडिया (IND vs SL) के पास मैच में वापसी का मौका था. श्रीलंका को आखिरी 35 गेंदों में 64 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके बाद भानुका राजपक्षा और कप्तान दासुन शनाका ने साझेदारी कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भानुका राजपक्षा (25) और दासुन शनाका (33) अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई. वहीं, लगातार दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में काफी महंगे साबित हुए और आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की तमाम कोशिशों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत को अपना अगला मैच 7 सिंतबर को अफ्गानिस्तान के साथ खेलना है.
ये भी पढ़ें- Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से की संन्यास की घोषणा, भावुक ट्वीट कर चेन्नई और फैंस के लिए कही ये बात
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।