IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मैच आज 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में आइए एक नजर डालतें हैं कि आज होने वाले इस मैच में भारत (IND vs SL) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में टीम इंडिया (IND vs SL) की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है. कप्तान हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही विभागों में बदलाव कर सकते हैं. पिछले मैच में नो बॉल की झड़ी लगान वाले अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाया जा सकता है. उनके अलावा शुभमन गिल को भी मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है. उधर श्रीलंका की टीम (IND vs SL) में बदलाव की गुंजाइश बहुत कम है. ऐसे में वह अपनी जीती हुई प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
यहां देखें तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच (IND vs SL) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
दोनों टीमों (IND vs SL) की संभावित प्लेइंग इलेवन
#INDvsSL 3rd T20I: All You Need To Knowhttps://t.co/0cK3jTGF7t
— India.com (@indiacom) January 6, 2023
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुडा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मधुशंका