Times24-TV-Logo-Main

IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 में भारतीय टीम को मिली 16 रनों से मात, हार से निराश कप्तान हार्दिक ने कही ये बात

IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 में भारतीय टीम को मिली 16 रनों से मात, हार से निराश कप्तान हार्दिक ने कही ये बात

IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम को कल गुरुवार को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की तरफ से मिले 207 रनों के लक्ष्य को भेदने में टीम इंडिया नाकाम रही. भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 190 रन ही बना सकी. जिसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

श्रीलंकाई टीम के जीत का हीरो श्रीलंकाई कप्तान दाशुन शनाका रहे. दाशुन शनाका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में 1 ओवर में 4 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट भी किया. दाशुन शनाका को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (IND vs SL) के खिताब से नवाजा गया.

हार के बाद हार्दिक ने कही ये बात

Hardik Pandya

वहीं, श्रीलंका से मिली हार (IND vs SL) के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि-” हमने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में गलतियां की. हमारे लिए पावरप्ले अच्छा नहीं रहा. हमने साधारण गलतियां की, जो इस स्तर पर नहीं होना चाहिए, लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे.” उन्होंने कहा कि- “मैदान पर आपके लिए खराब दिन हो सकता है, लेकिन आप उससे काफी कुछ सकते हैं.” भारतीय गेंदबाजों पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि- “हमने काफी नो बॉल की. इसके लिए आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते, नो बॉल करना कोई अपराध नहीं है. साथ ही हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की.”

अक्षर पटेल और सूर्या ने खेली तूफानी पारी

भारतीय बल्लेबाजों (IND vs SL) की बात करें तो अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. श्रीलंका के लिए कसून रजिथा के अलावा दिलशान मधुशंका, और दाशुन शनाका ने 2-2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला खरा सोना

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *