IND vs SL 1st T20 Team India Playing XI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ कल 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई में खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
इन खिलाड़ियों का खेलना तय
श्रीलंका के खिलाफ इस घरेलू टी 20 सीरीज (IND vs SL) में रोहित, विराट और केएल राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में युवाओं को अपने आप को साबित करने का मौका होगा. इसके अलावा हार्दिक पंड्या के कप्तानी की परीक्षा होगी. वैसे तो अब तक मिले कप्तानी के मौके पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनकी असल परीक्षा हो सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs SL) में शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन का खेलना पक्का माना जा रहा है. बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था. ऐसे में वह एक बार फिर भारत के लिए बतौर ओपनर बड़ी शुरुआत दिला सकते हैं वहीं, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है.
भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड
यदि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए हेड टू हेड (IND vs SL) मुकाबले की बात करे तो, दोनों के बीच कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें, टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 17 मैच अपने नाम किए हैं. तो वहीं, आठ मैचों में श्रीलंका ने जीता है. अगर वानखेड़े स्टेडियम की बात की जए तो यहां पर भारत और श्रीलंका के बीच अबतक एक ही मैच हुआ है, जो टीम इंडिया के नाम रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और हर्षल पटेल.
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, भानुका राजपक्षे, कसुन रजिता, सदीरा समराविक्रमा, महीश थीक्षना, नुवान थुषारा और दुनिथ वेल्लालगे.