Times24-TV-Logo-Main

Ind vs SA 1st T20: भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, राहुल और सूर्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

Ind vs SA 1st T20: भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, राहुल और सूर्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

Ind vs SA 1st T20: भारत ने कल तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. पहले जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रही. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज (Ind vs SA 1st T20) पानी भरते नजर आए. साउथ अफ्रीका 20 ओवर में महज 106 रन ही बना सकी. वहीं, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को पहली जीत दिलाई.

106 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम

Ind vs SA 1st T20

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (Ind vs SA 1st T20) करने का फैसला किया. वहीं, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर रोहित के फैसले बिल्कुल खरे उतरे. दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 3 ओवरों में साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि मार्करम (25), पर्नेल (24) और अंत में केशव महाराज ने (41) रनों की धीमी पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बना सकी. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो अर्शदीप सिंह ने 3 दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2- 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किए.

राहुल और सूर्या का शानदार अर्धशतक

केएल राहुल सूर्यकुमार यादव Ind vs SA 1st T20

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Ind vs SA 1st T20) की भी शुरुआत अच्छी नही रही. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही रबादा के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, विराट कोहली भी 9 गेंदों में सिर्फ 3 रना बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद भारत ने एक भी विकेट नहीं खोया. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अटूट साझेदारी कर टीम को पहले टी20 मैच में जीत दिला दी. केएल राहुल ने जहां 56 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. वहीं, सूर्या के बल्ले से 33 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली. एनरिक नार्खिया और कसिगो रबादा को 1-1 विकेट हाथ लगा.

ये भी पढ़ें- Drishyam 2 का फर्स्ट लुक आया सामने, 18 नवंबर को फिर से खुलेगा विजय सलगांवकर का केस

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *