Drishyam 2 First Look: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का फर्स्ट लुक (Drishyam 2 First Look) सामने आ गया है. बता दें कि ‘दृश्यम’ (Drishyam) के पहले पार्ट में अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसके साथ ही फिल्म के फैंस इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे थे.
फिर खुलेगा विजय सलगांवकर का केस
AJAY DEVGN: 'DRISHYAM 2' FIRST LOOK POSTER + TEASER TOMORROW… #FirstLook poster of #Drishyam2, starring #AjayDevgn… Costars #AkshayeKhanna, #Tabu, #ShriyaSaran, #RajatKapoor and #IshitaDutta… Directed by #AbhishekPathak… Recall teaser tomorrow. pic.twitter.com/c4DQzVAsMU
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2022
फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘दृश्यम 2’ का पोस्टर शेयर किया है. हालांकि पोस्टर में विजय सलगांवकर (अजय देवगन) के परिवार की शक्ल तो नहीं दिखाई गई है, लेकिन पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का अगला पार्ट मिस्ट्री से भरपूर रहने वाला है. पोस्टर में अजय देवगन जहां हाथ में बाबा के महासत्संग के द्वार को निहारते हुए हाथों में फावड़ा लिए हुए हैं, तो वहीं उनकी बड़ी यानी कि इशिता दत्ता ने खून से सना डंडा पकड़े हुए नजर आ रही है. दृश्यम 2 का पोस्टर (Drishyam 2 First Look) शेयर करते हुए अजय ने लिखा है कि- “2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ वापस आ रहे हैं.”
18 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
Ajay Devgn Teases Fans With First Look Poster Of Drishyam 2, 'Recall Teaser' To Release On THIS DATE!
Read Here: https://t.co/j7hiaPdsxP#AjayDevgn #Drishyam #Drishyam2 #DrishyamTeaser #Tabu #FirstLook
— GOODTIMES (@mygoodtimes) September 28, 2022
अजय देवगन (Ajay Devgan) ने ये भी बताया कि सस्पेंस से भरपूर फिल्म Drishyam 2 का टीजर 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. वहीं, फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और श्रिया सरन के अलावा तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. ‘दृश्यम’ और दृश्यम 2 मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।