Ind vs Pak: एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. हालांकि इस बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया. सुपर फोर स्टेज में दोनों टीमों (Ind vs Pak) का ये पहला मुकाबला था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे. वहीं, दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान की शानदार अर्धशतक की बदौलत मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहा.
विराट कोहली का अर्धशतक
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत (Ind vs Pak) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रिज पर आते ही बड़े-बड़े शॉट खेले. दोनों ने पहले 5 ओवरों में 54 रनों की आतिशी साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि रन गति को बनाए रखने के चक्कर में रोहित शर्मा अपना विकेट गवां बैठे. उनके जाने के बाद केएल राहुल भी पवेलियन की ओर चल पड़े. इस तरह अच्छी शुरुआत के बाद भी भारत दाबव में आ गई. हालांकि एक छोर पर विराट कोहली टिके रहे.
हांगकांग के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ फिर से नाकाम रहे और अपना विकेट जल्दी ही गवा बैठे. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या भी कुछ नहीं कर सके. टूर्नामेंट में पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले दीपक हुड्डा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और कोहली के साथ 37 रनों की साझेदारी की. इस दौरान कोहली ने छक्के की मदद से 36 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. वह आखिरी ओवर में 60 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शादाब खान (2/31) सबसे सफल गेंदबाज रहे.
मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर नाकाम रहे. अच्छी शुरुआत के बाद चौथे ओवर में वह रवि बिश्नोई का शिकार बने. हालांकि रिजवान ने अपनी अच्छी लय को बरकरार रखा और मैच के दौरान अच्छे शॉट्स खेले. वहीं, बाबर के आउट होने के बाद फखर जमां भी कुछ खास नहीं कर सके. नौवें ओवर तक 63 रन पर पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए. मुश्किल में दिख रही टीम (Ind vs Pak) को उबारने के लिए पाकिस्तान की ओर से ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को चौथे नंबर पर भेजा गया. जो उन्होंने बखूबी किया. नवाज ने आते ही बाउंड्रियां बरसानी शुरू कर दी और पाकिस्तान के स्कोर को तेजी से 100 रनों के पार पहुंचा दिया.
खतरनाक दिख रहे नवाज को भुवनेश्वर ने 16वें ओवर में पवेलियन लौटा कर टीम की वापसी कराई. वहीं, दूसरी छोर पर डटे रिजवान ने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर पाकिस्ताना को मैच में बनाए रखा. रिजवान 51 गेंदों में 71 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. वहीं,अंत में आसिफ अली ने तेजी से रन बटोर कर टीम को एक गेंद रहते ही जीत दिला दी. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान कैच नहीं छोड़ा होता तो शायद यह मैच भारत के नाम होता. भारत को अब अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 सिंतबर को खेलना है. श्रीलंका ने अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में अफ्गानिस्तान को हराकर जीत हासिल कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- अंतिम-4 में जगह बनाने के बाद Babar Azam ने बाकी टीमों को दी चेतावनी, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।