IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 18 नवंबर शुक्रवार से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों (IND vs NZ) की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. भारत को न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं. जहां, टी20 में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. वहीं, वनडे में शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले टी20 सीरीज पर.
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज (IND vs NZ) का पहला मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, मैच के टाइमिंग की बात करे तो भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. वहीं, इसके लिए टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले यानी सुबह 11:30 बजे उछाला जाएगा. जबकि मैच की पहली गेंद 12 बजकर 1 मिनट पर डाली जाएगी.
यहां देख सकते हैं मैच
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार किसी टीवी चैनल के पास नहीं हैं. हालांकि इस सीरीज के सभी मैचों को अब भारत में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है. वहीं, सीरीज के डिजीटल प्रसारण का अधिकार अमेजन के प्राइम वीडियो के पास है. ऐसे में जिनके पास अमेजन का सब्सक्रिप्शन है वह सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देख सकता है.
टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का स्क्वॉड
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।