Times24-TV-Logo-Main

IND vs ENG: भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, भारत को मिली टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी हार

IND vs ENG: भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, भारत को मिली टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी हार

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके जवाब में भारत  (IND vs ENG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन ही बना सकी. जिसे इंग्लैंड ने बिना को विकेट खोए 16 ओवर में 170 रन बनाकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना लिया.

बेकार गया हार्दिक पंड्या का अर्धशतक

हार्दिक पंड्या

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत (IND vs ENG) खराब रही. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित और राहुल ने एक बार फिर टीम को निराश किया. केएल राहुल ने जहा 5 रन बनाए. वहीं, रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 27 रनों की सुस्त पारी खेलकर टीम को मुश्किल में डाल दिया. वहीं, सूर्यकुमार यादव भी आज अहम मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 168 रन बनाकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची.

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को एक-एक सफलता हाथ लगी. जबकि, पंत रन आउट हुए थे.

बटलर और हेल्स के बीच बेजोड़ साझेदारी

जोस बटलर एलेक्स हेल्स

भारतीय टीम द्वारा मिले 169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (IND vs ENG) के ओपनर बल्लेबाजों खुलकर बड़े शॉट खेले. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में वापसी करते हुए 49 गेंदों में 80 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कमाल के 9 चौके और 3 छक्के भी निकले. वहीं, दूसरी छोर पर एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके लगाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 170 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

गेंदबाजों ने किया सबसे ज्यादा निराश

भारतीय क्रिकेट टीम

मैच में सबसे ज्यादा भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में 168 का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों (IND vs ENG) द्वारा की गई फ्लाप गेंदबाजी के कारण आज भारत 10 विकेट से करारी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए ना ही तेज गेंदबाजी की तिकड़ी काम आई ना ही स्पीन विभाग से कोई चमत्कार देखने को मिला. खासकर तेज गेंदबाजों ने 13 की रन गती से रन खर्च कर किए. भारत के किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

ये भी पढ़ें- Malaika Arora ने शरमाते हुए कहा हां, जल्द होगी मलाइका और अर्जुन की शादी!, बधाई देने वालों का लगा तांता

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *