Times24-TV-Logo-Main

IND vs BAN: विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत

IND vs BAN: विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत

T20 World CUP 2022 IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला (IND vs BAN) देखने को मिला. जिसमें टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत हासिल की. इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को और भी मजबूत किया. वहीं, इस हार के साथ ही बांग्लादेश अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

तेज शुरुआत के बाद हारी बांग्लादेश की टीम

लिटन दास

बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में 185 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की. लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रनों की सर्वाधिक और तेज पारी खेली. हालांकि बीच में बारिश की वजह से खेल में बाधा पहुंची और खेल को रोकना पड़ा. उस समय बांग्लादेश की टीम बीना कोई नुकसान के 7 ओवर में 66 रन बना लिए थे. वहीं, बारिश के बंद होने पर डकवर्थ लुईस स्टर्न के तहत बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाना था. हालांकि जवाब में बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम 16 ओवर में 145 रन ही बना सकी. इस दौरान उसने अपने 6 विकेट भी गंवा दिए.

अर्शदीप-हार्दिक ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश के खिलाफ मिले इस जीत में भारतीय गेंदबाजों ने (IND vs BAN) काफी शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत टीम 5 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. मैच में खासकर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी की. इस दौरान जब बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काउंटर अटैक करना शुरु किया तो अर्शदीप और हार्दिक ने उनके 2-2 विकेट चटकाकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खास बात यह रही कि दोनों गेंदबाजों ने दो सफलताएं अपने एक ओवर में चटकाए. अर्शदीप ने 12वें ओवर में शाकिब और अफीफ होसैन को पवेलियन भेजा, तो वहीं, हार्दिक ने 13वें ओवर में मोसद्दक और यासिर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

वहीं, भारतीय टीम के बल्लेबाजी की बात करे तो टीम इंडिया (IND vs BAN) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. इस दौरान राहुल ने भी फार्म में वापसी करते हुए 32 गेंदो पर 50 रनों की पारी खेली. हालांकि वह 50 रन से अपने पारी को आगे नहीं बढ़ सके.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने कुछ बड़े शॉट्स खेले. वहीं, विराट कोहली 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलते हुए विश्व कप 2022 में तीसरा अर्धशतक जड़ा. इस तरह से भारतीय टीम 20 ओवर में 184 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही. वहीं, शानदार पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कालकाजी के झुग्गीवासियों को सौंपी उनके घर की चाबियां, इन सभी सुविधाओं से लैस होगा EWS फ्लैट

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *