Ranbir Alia Visit Ujjain: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए मंगलवार को उज्जैन पहुंचे थे. इस दौरान Ranbir Kapoor और Alia Bhatt वहां स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए भी पहुंचने वाले थे. इस बात की खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई. जिसके बाद आलिया और रणबीर का विरोध करने के लिए मंदिर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर इनका जमकर विरोध बॉयकॉट के नारे लगाए.
बिना दर्शन के वापस लौटे रणबीर और आलिया
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के महाकाल मंदिर आने का विरोध कर रहे बजरंग कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. जिसके बाद मामला और गरमा गया. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से की गई मारपीट का विरोध किया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. हिंदूवादी संगठन के अंकित चौबे ने बताया कि कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट गलत है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट द्वारा दिए गए गलत बयानों पर ही हम विरोध जता रहे थे. वहीं, मंदिर के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण आलिया और रणबीर महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन नहीं कर पाए. विरोध प्रदर्शन के चलते पहले कालभैरव दर्शन करने निकल गए.
“बीफ खाने वालों को मंदिर में घुसने की इजाजत नहीं”
हिंदूवादी नेता अंकित चौबे ने बताया कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नॉनवेज खाते हैं और ऐसी ही चीजों का विज्ञापन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि- “उज्जैन धार्मिक नगरी है बाबा महाकाल के दरबार में ऐसे अभिनेता को हम दर्शन नहीं करने देंगे. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता महाकाल मंदिर के बाहर विरोध जता रहे हैं. किसी भी स्थिति में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को महाकाल दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे.”
आलिया और रणवीर कपूर के उज्जैन आने पर बायकॉट..महाकाल दर्शन करने पहुँच रहे थे आलिया ओर रणवीर …
हिन्दुवादी संगठनो ने किया हंगामा व विरोध प्रदर्शन.
@itsAsheeshSingh @TV9Bharatvarsh #RanbirKapoor #aaliyabhat pic.twitter.com/70T9DAs77t— Ravi Sen (@ravisen0734) September 6, 2022
9 सितंबर को रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में है. तो वहीं, इनके अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय सहित कई बड़े स्टार शामिल हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और बॉलीवुड को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं. क्योंकि पिछले काफी समय बॉलीवुड की फिल्म दर्शकों को पंसद नहीं आ रही हैं. जिसके कारण लोग मूवी का बॉयकॉट करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Turmeric Tea: हल्दी वाली चाय पीना स्वास्थ्य के लिए होता है बेहद फायदेमंद, रोजाना सेवन से दूर होंगी ये गंभीर बीमारियां
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।