Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस इस समय राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर है. केरल में यात्रा के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसपर केरल हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.
सड़कों पर लगाए गए बैनर और झंडे
दरअसल इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय केरल में हैं. जहां राहुल गांधी के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हजूम उनके साथ चल रहा है. जिसकी वजह से आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जिन रास्तों से गुजर रही हैं, वहां का नजारा ही बदला-बदला नजर आ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेस और राहुल गांधी के यात्रा के बड़े-बड़े झंडे, पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. यात्रा के दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक भी बाधित रहा. जिसपर हाईकोर्ट ने केरल सरकार को फटकार लगाई है.
केरल हाईकोर्ट ने उठाए गंभीर सवाल
केरल हाईकोर्ट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान नियमों की अनदेखी की गई है. बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं, अब ये मामला कोर्ट में है. जिसकी सुनवाई के दौरान केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कई गंभीर सवाल उठाए, जिनका जवाब प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी नहीं था.
12 राज्यों से होकर गुजरेगी यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर तक यात्रा होगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस की यात्रा के साथ-साथ विवाद भी आगे बढ़ता चल रहा है. पहले राहुल के टी-र्शट प्राइस को लेकर, फिर कांग्रेस द्वारा आरएसएस की जलती हुई ड्रेस तस्वीर शेयर करने को लेकर केंद्र और कांग्रेस के बीच खूब विवाद हुआ. वहीं, अब हाईकोर्ट ने यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी पर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें- Today Mustard Oil Price: खाद्य तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 लीटर सरसों का तेल
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै