Times24-TV-Logo-Main

Ali and Richa Marriage: इको फ्रेंडली शादी करेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा, शादी को लेकर की गई है खास तैयारियां

Ali and Richa Marriage:  इको फ्रेंडली शादी करेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा, शादी को लेकर की गई है खास तैयारियां

Ali Fazal and Richa Chadha Marriage: बॉलिवुड कपल अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी के ऐलान के बाद से ही कपल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, अब उनकी शादी से जुड़ी हुए एक अहम खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार कपल इको फ्रेंडली शादी (eco friendly wedding) करने जा रहे हैं. कपल का कहना है कि उनकी शादी में हर चीज इको फ्रेंडली होनी चाहिए, ताकि नेचर को कोई नुकसान ना पहुंचे.

कपल की शादी में होगा खास इंतजाम

Ali and Richa Marriage

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी में पर्यावरण का खास ख्याल रखा जाएगा. जिसके लिए कपल के मंडप की सजावट पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों से की जाएगी. इसके साथ ही शादी में खाने के लिए चीजें भी इकॉफ्रेंडली (eco friendly wedding) ही होंगी. यानी डिस्पोजेबल प्लास्टिक से जुड़े आइटम्स का उपयोग नहीं किया जाएगा. साथ ही शादी में खाने की बर्बादी ना हो कपल ने इसका भी ध्यान रखा है.

शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय

Ali and Richa Marriage

हालही में (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. कपल के शादी का कार्ड माचिस के डब्बों की थीम पर बना हुआ था. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, दुल्हन ऋचा दिल्ली में होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए बीकानेर के 175 साल पुराने खजांची ज्वैलर परिवार द्वारा गहने बनवा रही हैं. ऋचा अपने शादी में एक शाही दुल्हन का लुक रखना चाहती हैं

6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगा कपल

Ali and Richa Marriage

बता दें कि हालही में कपल ने अपने शादी का ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह दोनों 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबरों के अनुसार अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी का प्रीवेडिंग प्रोग्राम 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होगा. बता दें दोनों की पहली मुलाकात साल 2012 में फुकरे फिल्म के सेट पर हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra के दौरान नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां, हाईकोर्ट ने केरल सरकार को लगाई फटकार

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *