Hardik Pandya on Sanju Samson: हालही में समाप्त न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है. सीरीज को 1-0 भारत ने अपने नाम कर लिया है. हालांकि दोनों ही टीमों के लिहाज से यह सीरीज अच्छी नहीं रही. क्योंकी बारिश के कारण सीरीज के दो मैचों को रद्द करना पड़ा था. लेकिन सीरीज के एक भी मैच में युवा पेसर उमरान मलिक और संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं दिया जाने का मामला अब जोर पकड़ रहा है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे है. इस मामले पर अब कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सफाई दी है आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
संजू और उमरान को नहीं मिला मौका
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के बाद नियमति कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों का आराम दिया गया था. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में युवा टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भेजा गया था. जिसकी 15 सदस्यीय टीम का उमरान मलिक और संजू सैमसन (Sanju Samson) भी हिस्सा था. लेकिन सीरीज के एक भी मैच में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिये जाने पर फैंस ने नाराजगी जताते हुए खासकर संजू सैमसन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
जिसपर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सफाई दी है. पंड्या ने यह माना है कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह होना इस वक्त काफी मुश्किल है और वह उनकी जगह खुद को रखकर सोच भी सकते हैं. लेकिन कई कारणों की वजह से दुर्भाग्यवश उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. हार्दिक पांड्या ने कहा कि- ‘अभी बहुत समय बाकी है और हर किसी को पर्याप्त मौके मिलेंगे. अगर यह सीरीज बड़ी होती या तीनों मैच भी होते तो शायद उन खिलाड़ियों को आप टीम में देख सकते थे. लेकिन मैं छोटी सीरीज में ज्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं रखता. आगे भी मेरी सोच इस विषय में ऐसी ही रहेगी. हालांकि, किसी भी खिलाड़ी के लिए लगातार बेंच पर रहना मुश्किल रहता है लेकिन विश्वास मानिए इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं रहता है और यह सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन पर ही निर्भर करता है.’
संजू सैमसन के साथ भेदभाव क्यों?
गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2014 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक वह सिर्फ 16 टी20 इंटरनेशनल ही खेल पाए हैं. इस साल भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में रनर अप भी बनाया. उनके नाम टी20 क्रिकेट में साढ़े पांच हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत सभी ने उनके बाद इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन फिर भी संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए हर बार वहीं सवाल उठता है कि आखिर उनके साथ ही ऐसा भेदभाव क्यों?
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 1 तोला शुद्ध सोना
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।