PM Sheikh Hasina visited India: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) आज से भारत दौरे पर हैं. जिसके तहत सोमवार को वह नई दिल्ली पहुंच गई हैं. भारत पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. शेख हसीना (Sheikh Hasina) का यह भारत दौरा चार दिन का है. इस दौरान वह प्रधानमंत्री पीएम मोदी समेत कई शीर्ष नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. बता दें कि भारत रवाना होने से पहले उन्होंने वैश्विक मुद्दों को लेकर मोदी सरकार की जमकर सराहना किया.
शेख हसीना ने रूस यूक्रने युद्ध का किया जिक्र
भारत दौर से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina)ने कोरोना महामारी के दौरान बांग्लादेश की मदद करने के लिए मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की. इसके साथ ही उनका आभार भी जताया. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि- युद्ध के दौरान पूर्वी यूरोप में फंसे अपने देश के छात्रों को बचाने की दिशा में भी मोदी सरकार के पहल की सराहना की.
शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा कि भारत हमारा पड़ोसी देश है, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. उन्होंने आगे कहा कि- यह सच है कि हमारे बीच कई द्विपक्षीय समस्याएं थीं. लेकिन हमने कई समस्याओं का समाधान भी किया है. भारत एक विशाल देश है जिसे आप समायोजित कर सकते हैं. हमारे देश में 1.1 लाख रोहिंग्या हैं. कुछ लोग नशीले पदार्थों की तस्करी, हथियारों की लड़ाई और महिला तस्करी में लिप्त हैं. जैसे ही वे लोग घर लौटते हैं यह हमारे लिए अच्छा रहेगा.
कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए जताया आभार
इसके साथ ही शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन बनाने की पहल की. इस पहल को उन्होंन एक अच्छा और बेहद मददगार पहल बताया. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने न केवल बांग्लादेश बल्कि कई अन्य दक्षिण एशियाई देशों को भी कोरोना की वैक्सीन वितरित किया. इसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं.
इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
पीएम हसीना शेख (Sheikh Hasina) के साथ बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन भी भारत आए हैं. यात्रा से पहले उन्होंने रविवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि- ‘‘यह एक आधिकारिक यात्रा है और वह (हसीना) अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दिल्ली जा रही हैं.’’ मोमेन ने कहा कि हसीना और मोदी के बीच बातचीत के दौरान सुरक्षा सहयोग, निवेश, व्यापार संबंध बढ़ाने, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, साझा नदियों का जल बंटवारा, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन और मादक पदार्थों की तस्करी एवं मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने बताया किस वजह से नहीं चल पा रही हैं उनकी फिल्म, पहली बार लगातार चार फिल्में हुई है फ्लॉप
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।