Today Gold Silver Price: वैश्विक बाजारों में धातुओं की कीमतों में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है. इस बिच भारतीय बाजार में आज 28 अक्टूबर 2022 को सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को दस ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47,100 रुपये रहा. वहीं, चांदी का भाव 58,300 रुपये प्रति किलो बना हुआ है. कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद आइए जानते है कि शहरों में सोने और चांदी का ताजा भाव क्या है?
शहरों में सोने की कीमत
सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Price) में हो रह उलटफेर के बाद दिल्ली के साथ ही अन्य शहरों में भी धातुओं के दाम में बदलाव हुआ है. ऐसे में आइए जानते है कि किन शहरों में क्या है सोने की नई कीमत? मुंबई की बात करे तो यहां 22 कैरेट सोने का दाम 47,100 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 51,280 रुपये प्रति दस ग्राम है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 47,100 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 51,280 रुपये. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट 47,450 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 51,760 रुपये है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 47,250 और 24 कैरेट सोने का दाम 51,530 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 47,250 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 51,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है.
ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान
ISO (Indian Standard Organization) की ओर से सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए हॉल मार्क का निशान दिया जाता है. जिसकी सहायता से आप शुद्ध सोने की पहचान आराम से कर सकते हैं. ISO द्वारा 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. बता दें कि बाजार में ज्यादातार सोना 22 कैरेट का बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट (Gold Silver Price) का भी इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 24 कैरेट से ज्यादा का कोई सोना नहीं होता है. बता दें कि जितना ज्यादा कैरेट का सोना होगा उतना ही शुद्ध सोना होगा.
घर बैठ जाने सोने की नई कीमत
आप घर बैठे आसानी से मार्केट में आज के सोने का भाव (Gold Price) जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस के जरिए आप आज के सोने का भाव जान सकते हैं. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।