T20 World Cup 2022 ENG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है. ब्रिस्बने के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 1: 30 बजे खेला जाना है. ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में 5 अंको के साथ टॉप पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप में 3 मैचों में 3 अंको के साथ तीसरे स्थान पर कायम है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंग्लैंड को यह मैच जीतना बहुत जरूरी है.
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
यदि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के प्रदशर्न पर नजर डाले तो, उसने टूर्नामेंट में अबतक कुल 3 मैच खेले हैं. जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हरा है. तीन मैचों में से उनका एक मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजा का रहा. वहीं दो मुकाबलों में उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को एकतरफा हराया है. वहीं, आज इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर (ENG vs NZ) उनकी नजर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी.
इंग्लैंड का प्रदर्शन
वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो उसके लिए अब तक यह वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है. इंग्लैंड ने अब तक 3 मुकाबलों खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है. वहीं, एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके कप्तान जोस बटलर है. जिनके बल्ले से टूर्नामेंट में अबतक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. 3 मैचों में 18 रन उनका श्रेष्ठ स्कोर रहा है. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड (ENG vs NZ) की कोशिश जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बने रहने की होगी.
यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मुकाबले (ENG vs NZ) का लाइव प्रसारण आप आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।