Delhi Woman Accident: नए साल के पहले दिन दिल्ली के सुल्तानपुरी से एक बड़ी ही चौकाने वाली खबर सामने (Delhi Woman Accident) आई है. यहां 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके नग्न शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटती ले गई. इस मामले में पुलिस ने कार में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा हुआ है, जिससे दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
‘पुलिस ने सुबह तक नहीं की कोई कार्रवाई’
A woman who got in an accident with a Baleno car was dragged almost four kilometres, as she got stuck in the wheels, in Outer Delhi’s Kanjhawala area on Sunday morning, police said. The woman’s naked body was found later.https://t.co/H7jyoQNOcg
— The Indian Express (@IndianExpress) January 1, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की मौत (Delhi Woman Accident) के मामले में एक चश्मदीद ने दावा किया कि उसने एक पीसीआर वैन में पुलिस से मदद लेने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस कर्मचारी होश में नहीं थे और उन्होंने कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. उसने यह दावा किया है कि वह सुबह करीब सवा तीन बजे दूध की डिलीवरी लेने के लिए इंतजार कर रहा था जब उसने कार को महिला को घसीटते हुए देखा.
चश्मदीद का नाम दीपक है. उसने बताया कि कार सामान्य गति से चल रही थी और चालक होश में लग रहा था. दीपक ने यह दावा किया कि उसने बेगमपुर तक बलेनो कार का पीछा किया. दीपक ने ये भी दावा किया कि पुलिस ने सुबह 5 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की.
मालिक समेत 5 गिरफ्तार
इस बीच, रोहिणी जिले की कंझावल पुलिस का कहना है कि उसे रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि कुतुबगढ़ की ओर जा रही ग्रे रंग की बलेनो कार एक महिला के शव को घसीट (Delhi Woman Accident) कर ले जा रही है. फोन करने वाले ने पुलिस को कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बताया. वहीं अब पुलिस ने कार मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों को नहीं पता था कि युवती का शव (Delhi Woman Accident) उनकी कार के साथ खिंचा चला जा रहा है. उन्होंने बताया, बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो वे डर गए और शव को कार से हटाने के बाद फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- BBCI Review Meeting: खतरें में Rohit Sharma की कप्तानी, रिव्यू मीटिंग में हुआ खुलासा