David Warner Double Century: डेविड वार्नर (David Warner) के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कसा हुआ है. बता दें कि डेविड वार्नर (David Warner) का यह 100वां टेस्ट था और उन्होंने इसे यादगार बनाते हुए पहले अर्धशतक लगाया, इसके बाद उसे शतक में तब्दील किया और उसके बाद दोहरा शतक भी पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
डेविड वार्नर के दोहरे शतक ने रचा नया कीर्तिमान
David Warner becomes only the second batter to score a double hundred in their 100th Test 🙌
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝 https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/lXfn50rf5C
— ICC (@ICC) December 27, 2022
डेविड वॉर्नर (David Warner) दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया हो. वार्नर ने अपने दोहरे शतक के दौरान 254 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने बल्ले से दो छक्के और 16 शानदार चौके लगाए. इस वक्त जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, उनमें से जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, अब डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर आकर खड़े हो गए हैं. वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं, लेकिन एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो उसमें विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 72 शतक हैं. वहीं, अब डेविड वार्नर (David Warner) के 45 शतक हो गए हैं. उन्होंने 44 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया है.
इस खास क्लब में शामिल हुए डेविड वार्नर
Don’t ever write this man off! David Warner brings up 100 in his 100th Test. What a moment! A brilliant innings thus far. 🔥 #AUSvSA @davidwarner31 pic.twitter.com/uzpvWOfZjr
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 27, 2022
डेविड वार्नर (David Warner) अब दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने 100 टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2021 में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, अब इस क्लब को डेविड वार्नर (David Warner) ने भी ज्वाइन कर लिया है. वहीं, डेविड वॉर्नर के अब तक के टेस्ट करियर कि बात करे तो उन्होंने 100 टेस्ट की कुल 183 पारियों में खेलते हुए 8122 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कुल 955 चौके और 64 छक्के भी लगाए. वहीं, टेस्ट में उनके नाम 34 अर्धशतक, 25 शतक और 3 दोहरे शतक दर्ज हैं. वहीं, 335 रन उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर रहा है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।