Times24-TV-Logo-Main

Project Cheetah: पार्क में 10 दिन बिताने के बाद चीतों की दिनचर्या में हुआ बड़ा बदलाव, शिकार की तलाश में गड़ाए रहते हैं नजरें

Project Cheetah: पार्क में 10 दिन बिताने के बाद चीतों की दिनचर्या में हुआ बड़ा बदलाव, शिकार की तलाश में गड़ाए रहते हैं नजरें

Project Cheetah: नामीबिया से लाए गए चीतें भारत में 10 दिन का समय बिता चुके हैं. इस दौरान उनकी दिनचर्या में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं. पहले सप्ताह में डरे और सहमें दिख रहे चीतों (Project Cheetah) की नजर अब शिकार की तलाश में रहती है. उनके व्यवहार पर टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. आईए जानते हैं कि कूनो पार्क में चीतों की दिनचर्या कैसे बीत रही है.

खाने में दिया जा रहा जानवरों का मीट

Project Cheetah

खबरों के मुताबिक चीतों की नजर बाड़े के बाहर घूम रहे चीतल पर है. वे हर समय शिकार के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के अधिकारियों का दावा है कि चीते (Project Cheetah) यहां के माहौल में घुल-मिल रहे हैं. लगातार उनकी जांच की जा रही है. वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. धीरे-धीरे वह खुद को नए माहौल में एडजस्ट कर रहे हैं. वहीं, उनके खाने की बात करे तो इस समय उन्हें तीन तरह के जानवरों का मांस दिया जा रहा है. जिनमें भैंसे के बच्चे यानी पाड़े का मीट, बकरे का मीट और खरगोश का मीट भी शामिल है. चीते पानी ज़्यादा पीते हैं इसलिए सभी चीतों के बाड़े में पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की गई है.

क्वारंटाइन के बाद बड़े शिफ्ट होंगे चीता

Project Cheetah

बता दें कि क्वारंटाइन समाप्त होने के बाद इन चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया जाएगा. जहां ये अपने हिसाब से शिकार को चुनकर उनका शिकार करेंगे. इसके लिए कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के जंगलों में चीतल और छोटे पशुओं को छोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चीते (Project Cheetah) अक्तूबर महीने की 17 तारीख को अपना क्वारंटाइन पूरा कर लेंगे, इसके बाद उन्हें एक-एक या दो-दो करके इस बाड़े से पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा और फिर पिंजरे के जरिए खुले बाड़े में छोड़ दिया जाएगा.

पीएम ने जन्मदिन पर देशवासियों को दिया था तोहफा

Project Cheetah

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेश्नल पार्क में छोड़ा था. प्रधानमंत्री ने यह खास चीता प्रोजेक्ट (Project Cheetah) अपने जन्मदीन के मौके पर किया था. इस अवसर पर पीएम ने चीतों की देखभाल के लिए पार्क के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए थे. बता दें कि भारत में 1952 से ही चीता (Cheetah) विलुप्त हो गया था. फिलहाल इस समय दुनिया के सिर्फ 7 ही देशों में चीता पाया जाता है. मध्य ईरान में करीब 50 चीते रहते हैं जबकि 7 हजार के करीब चीते अफ्रीका के 6 देशों में पाए जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका के अलावा मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और नामीबिया में भी चीते पाए जाते हैं. बोत्स्वना और अंगोला में भी चीते शिकार करते हैं और शान से रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Daughter’s Day के अगले दिन प्रियंका चोपड़ा को आई पिता की याद, यादगार तस्वरी शेयर करते हुए कहा – एक दिन से लेट हूं पापा…..

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *