Chandigarh Students MMS: पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मोहाली की एक यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूनिवर्सिटी के छात्राओं का आरोप है कि छात्रा ने वीडियो बनाकर अपने जान पहचान वाले लड़के के पास भेज दिया. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल (Chandigarh Students MMS) हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद छात्राओं ने विश्वविद्यालय में जमकर बवाल काटा. वहीं, वीडियो बनाने वाली लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
छात्राओं ने की खुदकुशी करने की कोशिश
A female student recorded videos of 60+ females while bathing & made it viral.
3 girls in #ChandigarhUniversity & attempted suîcide today and 1 of them is deceased.
Management is acting very carelessly on this incident & wants to suppress it for the reputation of the college. pic.twitter.com/JWwGf1jEeX
— Ankur🇮🇳™ (@unapologeticAnk) September 17, 2022
बताया जा रहा है कि ये लड़की काफी लंबे समय से छात्राओं का नहाते वक्त का वीडियो बना रही थी और अपने जानने वाले युवक के पास भेजती थी. इस युवक ने ये वीडियो इंटरनेट पर डाल दिए थे जो वायरल (Chandigarh Students MMS) हो गए. जब छात्राओं ने अपने वीडयो इंटरनेट पर देखे तो वो दंग रह गई. इस बात का खुलासा होने के बाद यूनिवर्सिटी में 8 छात्राओं ने खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसमें 2 लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बात से नाराज छात्राओं ने देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा किया. छात्राओं ने इंसाफ के लिए नारेबाजी की.
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर मामला दबाने का आरोप
chandigarhuniversity as their video of taking bath went viral
One girl is deceased1. This bhootni recorded 60+ videos of girls while taking bath
2. Gave video to this boy according to this girl.#chandigarhuniversity#JusticeForCUGirls
"चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी" pic.twitter.com/9OKbGbn1BN— Saurabh Tiwari (शांडिल्य) (@subhamt356) September 18, 2022
वहीं, छात्राओं ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर इस मामले (Chandigarh Students MMS) को दबाने का आरोप भी लगाया है. छात्राओं का कहना है कि- उन्होंने इसकी शिकायत मैनेजमेंट से की थी. लेकिन मैनेजमेंट की ओर से इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे नाराज छात्राों ने शनिवार की रात यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. अब देखने वाली बात यह होगी की यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के खिलाफ मामले में क्या कार्रवाई होती है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पलटी पीसीआर वैन
Trigger Warning ❗️Disturbing Visuals-
Within another 2 hours another girl has just attempted to suicide. Terrible chaos!!!! #ChandigarhUniversity#We_want_justice pic.twitter.com/JN8W1SbfTq
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) September 17, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद छात्राओं में इतना आक्रोश था कि उन्होंने पुलिस की पीसीआर वैन को भी पलट दिया. वहीं, मामला बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि- वीडियो वायरल (Chandigarh Students MMS) करने वाली छात्रा को गिरफ्तार किया गया है. उसने जिस भी लड़के को वीडियो भेजा है, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, छात्राओं का वीडियो हटाने के लिए पंजाब पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है.
केजरीवाल ने छात्राओं से की हिम्मत रखने की अपील
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal) घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि- एक छात्रा द्वारा कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो को रिकॉर्ड करके वायरल करना. ये बेहद ही संगीन और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि- इसमें शामिल दोषियों को कड़ी सजा दि जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित छात्राओं से हिम्मत रखने को कहा है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, Mohammed Shami ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।