Bihar By Election Result: बिहार में 3 नवंबर को दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था. जिसका नतीजा (Bihar By Election Result) सामने आ गया है. उपचुनाव में बीजेपी और आरजेडी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने सोनम देवी को हराया. वहीं, गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को हरा दिया। इस तरह से बिहार उपचुनाव बीजेपी और आरजेडी के बीच 1-1 से ड्रा रहा.
आरजेडी को मिले 53 फीसदी से अधिक वोट
बता दें कि मोकाम सीट पर आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी को कुल 79,744 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की सोनम देवी को 63,003 वोट मिले. इस तरह से उपचुनाव (Bihar By Election Result) नीलम देवी ने सोनम को 16,741 वोटों से हराया. बता दें कि नीलम देवी मोकामा के बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी हैं. इससे पहले 4 बार अनंत सिंह भी मोकामा से विधायक रह चुके हैं. फिलहाल वह अवैध हथियार रखने के मामले में सलाखों के पीछे है. गौरतलब है कि मोकामा में आरजेडी को जेडीयू समेत अन्य महागठबंधन के सभी दलों का समर्थन प्राप्त था.
गोपालगंज में बीजेपी को मिली जीत
मोकामा में जहां आरजेडी को जीत हासिल हुई तो वहीं, गोपालगंज उपचुनाव (Bihar By Election Result) में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 1794 मतों के अंतर से हराया. कुसुम देवी को कुल 70,053 वोट मिले थे. वहीं, आरजेडी को 68,259 वोट. राजद और बीजेपी के अलावा यहां बसपा और एआईएमआईएम ने भी चुनाव लड़ा था. जिसका अप्रत्यक्ष रुप से बीजेपी को फायदा हुआ. उपचुनाव में बसपा को 8,853 और एआईएमआईएम को 12,212 वोट मिले थे.
उपचुनाव में रहा बीजेपी का दबदबा
बता दें कि बिहार उपचुनाव (Bihar By Election Result) समेत यूपी, तेलंगाना, महारष्ट्रा, ओडिशा और हरियाणा में कुल मिलाकर 7 सीटों पर उपचुनाव हुआ था. जिसमें से बीजेपी ने 4 सीट पर जीत हासिल कि. वहीं, 3 सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए यह आकड़ा राहत वाला है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।