Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज गुरुवार को तारीखों का एलान किया है. चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों चुनाव को लेकर चुनावी वादों की झड़ी लगाने लगे हैं. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पॉर्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात नाम से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें केजरीवाल ने कहा कि- आप को मौका दें, आप जनता के लिए मुफ्त बिजली, स्कूल और अस्पताल बनाएगी. गौरतलब है कि आज ही कांग्रेस ने गुजरात के लिए 8 संकल्प जारी किए है.
आप को मिलेगी 140 से 145 सीट- सौरभ भारद्वाज
गुजरात के लोगों को मेरा प्यार भरा संदेश … pic.twitter.com/gaod6GZpho
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2022
वहीं, आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने एक मीडिया चैनल पर बात करते हुए यह दावा किया है कि- गुजरात में आम आदमी की पार्टी 140 से 145 सीटें जीत रही है. बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा की सीट है. ऐसे में आप नेता की माने तो उनकी पार्टी को गुजरात में बहुमत मिल रहा है. गौरतलब है कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी आप ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार आप ने सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
खत्म हो चुकी है कांग्रेस- आप नेता
बातचीत के दौरान आप (AAP) नेता और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि-कांग्रेस कहती है कि उसका प्रचार अभियान एक रणनीति और खुद को मुख्य विपक्ष बताती है. लेकिन इस बार चुनाव में कांग्रेस दिखाई ही नहीं दे रही है. सौरभ ने कहा कि- कांग्रेस को इस चुनाव में खारीज करते हुए कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है.
केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं ये वादे
गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ रही है. जिसकों लेकर अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के शीर्ष नेता काफी एक्टिव नजर आ रहे है. वहीं, अपने गुजरात दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में वोट मांगा. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के लिए ‘चुनाव पूर्व बड़ी गारंटी’ की घोषणा की थी.
जिसमें, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि यदि गुजरात में उनकी सरकार बनती है तो, वह प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां, सभी को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और महिलाओं के लिए 1,000 रुपये का भत्ता शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिनों ऐलान किया था कि गुजरात में सरकार बनने पर वह राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिवाली के मौके पर अपने राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जानिए आपके शहर में अब क्या है नया रेट?
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।