Times24-TV-Logo-Main

Akshay Kumar ने बताया किस वजह से नहीं चल पा रही हैं उनकी फिल्म, पहली बार लगातार चार फिल्में हुई है फ्लॉप

Akshay Kumar ने बताया किस वजह से नहीं चल पा रही हैं उनकी फिल्म, पहली बार लगातार चार फिल्में हुई है फ्लॉप

The Kapil Sharma Show: टीवी जगत का सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जल्द ही छोटे पर्दे पर लौटने वाला है. इस बार शो के नए सीजन में कई सारे नए कॉमेडियन स्टार देखने को मिलेंगे. वहीं,’द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहे कुछ पुराने कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आ रहे हैं . प्रोमो में अक्षय शो के नए किरदारों से लोगों का परिचय करा रहे हैं.

शो में नजर आएंगे कपिल शर्मा के सास-ससुर

Akshay Kumar Kapil Sharma
इस शो के नए सीजन में बहुत सी नई एंट्रीज भी है. कई पुराने कॉमेडियन ने इस शो को अलविदा कह दिया है और कई नए कॉमेडियन ने इस बार लोगों को हंसाने का बीड़ा उठाया है. हाल ही में, ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आ रहे हैं और वो इस वीडियो में शो के नए सीजन के सारे किरदारों को लोगों से रूबरू करवा रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/CiFupTdsLas/?utm_source=ig_web_copy_link

‘द कपिल शर्मा शो’ के नए प्रोमो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि- इस बार शे में कौन किस रोल में नजर आ रहा है. कपिल शर्मा के इस शो में इस बार उनकी पत्नी, सास-ससुर, साला, पड़ोसन, गुड़िया लॉन्ड्री वाली, उस्ताद जैसे कैरेक्टर्स होंगे, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी के जरिए लोगों को एक बार फिर हंसाते हुए नजर आएंगे. कपिल के नए शो की शूटिंग भी तेजी से चल रही है. हर सीजन की तरह इस बार भी कपिल के नए सीजन और नए शो में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. बता दें कि वह अपनी हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी बात कह दी है.

कपिल को बताया फिल्में फ्लॉप होने की वजह

Akshay Kumar Kapil Sharma

दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में बॉक्स आफिस पर आजकल कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. उनकि हलिया रिलीज हुई फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई है. इस बीच अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय ने बताया किसकी वजह से उनकी फिल्म नहीं चल पा रही है. दरअसल उन्होंने कपिल के शो पर पहुंचे अक्षय से कपिल शर्मा पुछते हैं कि-‘पाजी हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो? कपिल की इस बात से अक्षय चिढ़ जाते हैं और कहते हैं, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे…मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी. अब मेरी फिल्में नहीं चल रहीं कोई.’ अक्षय की ये बातें सुनकर कपिल शर्मा और ऑडियंस हंसने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला सोना, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *