Gujarat Assembly Election 2022: इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच लड़ाई होती दिख रही है. दोनों ही पार्टियों द्वारा जोरों शोरों से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज मंगलवार 1 नवंबर को अपने 22 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की है. इससे पहले पार्टी ने पिछले शुक्रवार को 7वी लिस्ट जारी की थी. जिसमें 13 उम्मीदवारों का नाम शामिल था.
8वीं लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
ગુજરાત વિધાનસભા ચૂંટણી ૨૦૨૨ અંતર્ગત આમ આદમી પાર્ટી તરફથી આઠમી યાદીમાં સ્થાન મેળવનાર તમામ ઉમેદવારોને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ!
બસ હવે તો પરિવર્તન જોઈએ જ!#એક_મોકો_કેજરીવાલને pic.twitter.com/oxLVmBsG70
— AAP Gujarat | Mission2022 (@AAPGujarat) November 1, 2022
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के गुजरात राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) द्वारा जारी गई इस सूची में गई सूची में दहेगाम से युवराज सिंह जडेजा, एलिस ब्रिज से पारस शाह, नारनपुरा से पंकज पटेल, मणिनगर से विपुलभाई पटेल, धंधुका से कैप्टन चंदूभाई, अमरेली से रवि धनानि, लाठी से जयसुखभाई, राजुला से भरतभाई, भावनगर वेस्ट से राजू सोलंकी, मटर से महिपतसिंह चौहान, जेतपुर से राधिका अमरसिंह, दभोई से अजितभाई, वड़ोदरा शहर से चंद्रिकाबेन सोलंकी, अकोता से शशांक खरे, रायपुरा से हिरेन सिरके, जम्बूसर से साजिद रेहान, भरुच से मनहरभाई परमार, नवसारी से उपेश पटेल, वांसदा से पंकज पटेल, धरमपुर से कमलेश पटेल, पारदी से केतन पटेल, कपराडा से जयेन्द्रभाई गवित को टिकट मिला है.
AAP ने किया 60 से अधिक सीट जीतने का दावा
गौरतलब है कि जहां गुजरात में अब तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होता था. वहीं, अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एंट्री से गुजरात विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.पिछले कुछ महीनों से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव को लेकर गुजरात में काफी दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात में इस बार चुनाव में 90 से 93 सीट मिल रही है.
बता दें कि केजरीवाल के अनुसार उनकी पार्टी गुजरात में बहुमत हासिल कर रही है. दरअसल गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीट है. वहीं, किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए 92 सीट की जरूरत होती है. बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर आप ने अब तक कुल 108 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।