Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम इंडिया में जल्द ही वापसी हो सकती है. दरअसल टी20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया में बड़े बदलाव को लेकर काम कर रही है. इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई टी-20 क्रिकेट में स्थायी भूमिका को लेकर विचार कर रही है. जिसको लेकर सेटअप भी तैयार किया जा रहा है.
एमएस धोनी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
The report adds that BCCI wants MS Dhoni to bring the fearless approach in the Indian team during ICC tournaments 🏏#crickettwitter #msdhoni #india pic.twitter.com/WklGiSkYvm
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 15, 2022
दरअसल सही संतुलन होने के बाद भी टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंटों के बड़े मैच (नाकआउट मुकाबले ) में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. जिसपर बीसीसीआई को लगता है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनो फॉर्मेट में मैनेजमेंट का काम करना थोड़ा भारी है. इसे देखते हुए बीसीसीआई कोचिंग की भूमिकाओं को बांटने पर विचार कर रही है. इसे देखते हुए ही बीसीसीआई धोनी (MS Dhoni) को शामिल करने और टीम इंडिया के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रयास कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस महीने के अंत में होने वाली एपेक्स काउंसिल बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी. हांलाकि धोनी (MS Dhoni) को कब और किस फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी जाएगी इसे लेकर बीसीसीआई के ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
आईपीएल से ले सकते हैं संन्यास
We Miss You MS Dhoni! 🥺💔 pic.twitter.com/C8LXa2UZNw
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) November 15, 2022
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2023 के बाद खेल से संन्यास ले सकते हैं. जिसके बाद बीसीसीआई उनके अनुभव और टेक्निक का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. भारत को दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के साथ खासतौर पर टी20 टीम को चलाने के लिए कहा जा सकता है. गौरतलब है कि अपनी कप्तानी में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 ट्रॉफियां जीताई हैं.
भारत को बनाया विश्व चैंपियन
No one can match the legacy of MS Dhoni the captain! pic.twitter.com/49y6zrJq5k
— Amee ♥ (@kohlifanAmee) November 10, 2022
गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम क्रिकेट बेहतरीन कप्तानों में शुमार हैं. फिनिशिंग मास्टर के नाम से मशहूर धोनी विकेट के पीछे से भी मैच बदलने का दम रखते थे.एमएस धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 विश्व कप और साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. बतौर कप्तान आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने के मामले में धोनी (MS Dhoni) विश्व के इकलौते कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी के कीमतों में आई तेजी, जानिए आपके शहर में क्या है 1 तोला शुद्ध सोने का भाव?
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।