T20 World CUP 2022 (PAK vs SA): टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 36वां मुकाबला खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने 33 रनों से जीत दर्ज की. एक तरफ टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हुई तो, वहीं, साउथ अफ्रीका को पहली हार मिली. 33 रनों से मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा.
इफ्तिखार और शादाब ने जड़े अर्धशतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (PAK vs SA) करने का फैसला किया था. हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रमश 6 और 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. वहीं, शान मसूद भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि इसके बाद शादाब खान ने इफ्तिखार के साथ बेहतरीन साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया.
दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़ा. इफ्तिखार ने जहां, 35 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. वहीं, शादाब ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो साउथ अफ्रीका की ओर से आनरिक नोर्खिया ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. वहीं, पर्नेल, रबाडा, लुंगी एनगीडी और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता हाथ लगी.
साउथ अफ्रीका के लिए बारिश बनी बाधा
वहीं, दूसरी पारी में 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 16 रन पर ही उसके दो अहम विकेट गिर गए. ओपनर बल्लेबाज क्विटंन डिकॉक तो बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, बाकी की कसर बारिश ने पूरी कर दी. जिसके वजह से खेल को रोकना पड़ा वहीं, बारिश के रुकने के बाद साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 14 ओवर में 108 रन ही बना सकी. इस दौरान उन्होंने अपने 9 विकेट भी गंवा दिए. साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान टेम्बा बमूबा ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली.
शाहीन अफरीदी ने चटकाए 3 विकेट
पाकिस्तान की तरफ से उनके मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वापसी की. अफरीदी ने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. बता दें कि इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी को पहले दो मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था. वहीं, इसके अलावा नसीम शाह, हैरिस रउफ, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवाज को एक-एक और शादाब खान को 2 विकेट मिले.
प्वाइंट्स टेबल में 3 नंबर पर पहुंची पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका की हार के बाद ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान (PAK vs SA) ने 2 अंक हासिल किए. जिससे प्वाइंट्स टेबल में उसे दो स्थानों का फायदा हुआ. 4 मैचों में 4 अंक के साथ पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 3 पर पहुंच गई. वहीं, हार के बाद भी साउथ अफ्रीका की टीम 4 मैचों में 5 अंको के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।