Times24-TV-Logo-Main

IND vs NED: नीदरलैंड को हरा भारत ने विश्व कप में दर्ज की शानदार जीत, रोहित, कोहली और सूर्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

IND vs NED: नीदरलैंड को हरा भारत ने विश्व कप में दर्ज की शानदार जीत, रोहित, कोहली और सूर्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

T20 World Cup 2022 IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने आज सीडनी में नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में 56 रनों से बड़ी जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर महज 123 रन ही बना सकी.

रोहित, कोहली और सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

रोहित, कोहली और सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर (IND vs NED) पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर सस्ते में निपट गए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की थी. रोहित शर्मा 39 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर गति को बढ़ाए रखा. सूर्या ने विराट के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी की. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने विराट (62) सूर्या (51) अर्धशतक भी जड़े.

नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

IND vs NED

वहीं, दूसरी ओर 180 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड (IND vs NED) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. नीदरलैंड ने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 रन ही बना पाई. इस अंतराल के दौरान उन्होंने अपने 2 विकेट भी गंवा दिए. वहीं, भारत की सधी हुई गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. नीदरलैंड की ओर से टीम प्रिंगेल ने सबसे अधिक 20 रनों की पारी खेली.

भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी को 1 सफलता हाथ लगी. वहीं, टी20 विश्व कप 2022 में भारत को अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. जहां भारतीय टीम की कोशिश अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म दोषी Gurmeet Ram Rahim को बार-बार पैरोल देने पर छिड़ा सियासी संग्राम, स्वाति मालिवाल ने भी खट्टर सरकार पर उठाए सवाल

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *