Times24-TV-Logo-Main

Firing in Mexico: अमेरिका के मैक्सिको शहर में भारी गोलीबारी, 7 पुलिसकर्मियों के साथ ही 18 आम नागरिकों की मौत

Firing in Mexico: अमेरिका के मैक्सिको शहर में भारी गोलीबारी, 7 पुलिसकर्मियों के साथ ही 18 आम नागरिकों की मौत

Firing in Mexico: आज गुरुवार को अमेरिका के मैक्सिको शहर से भारी गोलीबारी की खबरें सामने आई है. हथियार बंद हमलावरों ने मैक्सिकों के एक सिटी हॉल में अंधाधुंध गोलीया बरसाईं हैं. जिससे इस भीषण गोलीबारी में 7 पुलिसकर्मी और 18 नागरिकों की मौत (Firing in Mexico) हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से अमेरिका में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

मरने वालों में कई अधिकारी

Firing in Mexico

रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्सिको के सिटी हॉल सैन मिगुएल तोतोलापन (San Miguel Totolapan) में कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. इसी बीच अचानक हॉल में कुछ अज्ञात शख्स घुस जाते हैं. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावरों ने लोगों पर दनादन गोलियां बरसाना (Firing in Mexico) शुरु कर दी है. जिसमें 18 लोगों के साथ ही 7 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. पुलिस कर्मियों में पूर्व मेयर समेत कई अधिकारी रैंक के भी पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

घटना की तस्वीरें आई सामने

घटना के बाद से पूरे इलाके में तानव का माहौल पैदा हो गया. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर अपराधियों के तलाश में जुट गई है. गोलीबारी (Firing in Mexico) में कितने हमलावर थे. इसपर अभी तकत कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया हैं. वहीं, घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें दीवारों पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं. हॉल की खिड़कियों के टूटे हुए शीशे भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में हुआ भारी उलटफेर, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल और डीजल

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *