Firing in Mexico: आज गुरुवार को अमेरिका के मैक्सिको शहर से भारी गोलीबारी की खबरें सामने आई है. हथियार बंद हमलावरों ने मैक्सिकों के एक सिटी हॉल में अंधाधुंध गोलीया बरसाईं हैं. जिससे इस भीषण गोलीबारी में 7 पुलिसकर्मी और 18 नागरिकों की मौत (Firing in Mexico) हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से अमेरिका में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
मरने वालों में कई अधिकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्सिको के सिटी हॉल सैन मिगुएल तोतोलापन (San Miguel Totolapan) में कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. इसी बीच अचानक हॉल में कुछ अज्ञात शख्स घुस जाते हैं. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावरों ने लोगों पर दनादन गोलियां बरसाना (Firing in Mexico) शुरु कर दी है. जिसमें 18 लोगों के साथ ही 7 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. पुलिस कर्मियों में पूर्व मेयर समेत कई अधिकारी रैंक के भी पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
घटना की तस्वीरें आई सामने
Mexico Firing- Gunmen open fire at San Miguel Totolapan City Hall in southwest #Mexico, killing at least 10 people, including mayor of San Miguel #Totolapan city.#Shooting #Mayor pic.twitter.com/45G6cWqjes
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 6, 2022
घटना के बाद से पूरे इलाके में तानव का माहौल पैदा हो गया. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर अपराधियों के तलाश में जुट गई है. गोलीबारी (Firing in Mexico) में कितने हमलावर थे. इसपर अभी तकत कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया हैं. वहीं, घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें दीवारों पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं. हॉल की खिड़कियों के टूटे हुए शीशे भी नजर आ रहे हैं.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।