Coronavirus Guidelines in UP: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज गुरुवार 22 दिसंबर को टीम-9 के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी कहा है.
बैठक में टीम-9 को दिया ये निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर टीम 9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की।#COVID19 pic.twitter.com/5MAXjf3Y4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने निर्देश में कहा कि- कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं. यूपी में स्थिति सामान्य है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि सतर्कता और सावधानी की जरूरत है. आइसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी को एक्टिव करें. विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ निर्देश दिए हैं.
ट्वीट कर लोगों को किया जागरूक
प्रिय प्रदेश वासियो,
बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें।@UPGovt द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं।
आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2022
बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें. यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं. आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है”
कोविड से जुड़े दिए ये जरूरी दिशा- निर्देश
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें.
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है. ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा.
पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें.
कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए.
चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें.
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी.
कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए.
नए वैरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए.
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।