Times24-TV-Logo-Main

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने Test Cricket में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लीस्ट में दूसरे नंबर वाले बल्लेबाज को सभी करते हैं पसंद

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने Test Cricket में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लीस्ट में दूसरे नंबर वाले बल्लेबाज को सभी करते हैं पसंद

Test Cricket: वर्तमान समय में क्रिकेट की दुनिया में टी20 फॉर्मेट का बोल बाला है. जहां इस फॉर्मेट में बल्लेबाज खुलकर आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरते हैं. टी20 में गेंदबाजों की खूब पिटाई देखने को मिलती है. इसका मुख्य कारण कम ओवरों को माना जाता है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में ठिक इसके उलट खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का भरपूर मौका मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किन बल्लेबाजों ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं. तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे.

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहला नाम वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का आता है. भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता था. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सहवाग हर एक फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते थे. बता दें कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 300 रन छक्का लगाकर ही पूरा किया था. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में छक्के की बात करे तो सहवाग ने टेस्ट करियर में कुल 108 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 104 छक्के जड़े. जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैचों में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का है.

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम आता है. हालांकि धोनी का टेस्ट करियर वनडे और टी20 की अपेक्षा उतना सफल नहीं रहा है. बावजूद इसके धोनी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बतौरा भारतीय बल्लेबाज दूसरे नंबर पर मौजूद है. एम. एस. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 90 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 4876 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 144 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 78 छक्के लगाए.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस मामले में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट,वनडे क्रिकेट में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 100 शतक बनाया है. जिसके कारण उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में छ्क्का लगाने की बात करे तो सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 69 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में लगभग 16000 रन भी बनाया है. वहीं, टेस्ट में उनके नाम 51 शतक भी दर्ज है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan Kartik Aaryan Affairs: सारा और कार्तिक का वायरल हो रहा ये वीडियो, शो के दौरान एक-दूसरे के प्यार में डूबता नजर आया कपल

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *