Times24-TV-Logo-Main

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में आज ग्रुप 1 के दो मुकाबले, एक क्लिक में जानें कब कहा और किससे मुकाबला?

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में आज ग्रुप 1 के दो मुकाबले, एक क्लिक में जानें कब कहा और किससे मुकाबला?

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ग्रुप 1 के दो मुकाबले खेले जाएंगे. जहां पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से होगा. वहीं, दुसरे मैच में गत चैपिंयन के सामने अफगानिस्ता होगी. सुपर 12 राउंड के ग्रुप 1 में आज शुक्रवार को भीड़ने वाली दोनों टीमों के बाद सेमीफाइनल की जगह लगभग पक्की हो जाएगी. आइए एक नजर डालते हैं आज के मैच (T20 World Cup 2022) और मैच के बाद होने वाले समीकरण पर.

पहले मैच में न्यूजीलैंड और आयरलैंड आमने-सामने

T20 World Cup 2022 NZ vs IRE

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अबतक कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 4 मैचों में से उनका एक मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजा का रहा. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे सीर्फ एक मैच जीतने की दरकार है. जिसे वह आज आयरलैंड (NZ vs IRE) को हराकर पूरा करना चाहेगी.

वहीं, आयरलैंड की बात करे तो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में उसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. आयरलैंड ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिनमें से उसे सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई है. जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में ग्रुप 1 की प्वाइंट्स टेबल में आयरलैंड की टीम 4 मैचों में 3 अंकों के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में आज आयरलैंड की टीम न्यूजीलैंड (NZ vs IRE) के खिलाफ बड़ा उलट फेर करने की कोशीश करेगी.

ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में चाहिए जीत

T20 World Cup 2022 AUS vs AFG

यदि टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अबतक कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 4 मैचों में से उनका एक मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजा का रहा. ऐसे में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 अंको के साथ 3 तीसरे स्थान पर मौजूद है.

बता दें कि ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तीनों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं. जिनमें से सभी के 5-5 अंक है. हालांकि नेट रनरेट कम होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. ऐसे में उसकी कोशीश आज अफ्गानीस्तान (AUS vs AFG) के खिलाफ बड़ी जीत पर होगी.

वहीं, दुसरी ओर अफगानिस्तान की बात करे तो टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) से उसका सफर खत्म हो चुका है. वहीं, कुछ मामले में वह अनलकी भी रहा है. दरअसल टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने भी 4 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुआ था. ऐसे में अफगानिस्तान (AUS vs AFG) की टीम अब बिना किसी दबाव के खेलेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बादशाहत को बरकरार रखने का दबाव होगा.

ये भी पढ़ें-  PAK vs SA : इफ्तिखार और शादाब की बदौलत पाकिस्तान को मिली पहली जीत, साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराया

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *