IPL 2023 Auction Suresh Raina: अगले सप्ताह 23 दिसंबर को कोच्ची में आईपीएल 203 का मिनी ऑक्शन होने वाला है. जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. हालांकि 405 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी ही ऐसे होंगे जिनकी खरीदारी फ्रेंचाइजी करेंगी. क्योंकि सभी दस टीमों के पास अब केवल इतने ही स्पॉट खाली हैं. हालांकि इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है कि आईपीए 2023 में सुरेश रैना (Suresh Raina) की वापसी होने वाली है. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से ले चुके हैं संन्यास
Our local boy and better know as Mr. IPl, Suresh Raina 🐐 announces his retirement from all format of cricket.#SureshRaina 🐐#MrIPl #Retirement #iPL pic.twitter.com/MpkbAF1rFZ
— Mohit Yadav (@Mont_y_adav001) September 6, 2022
जैसा की आप सभी को मालूम है कि मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina)ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं, साल 2021 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. जिसके कारण चेन्नई ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद अब उन्होंने साल 2023 में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं दिया है.
The legendary southpaw now dons the expert 🎩 🤠
Catch @ImRaina, LIVE at the #IPL2023Auction on Dec 23, only on #JioCinema 🏏#TATAIPL #TataIPLonJioCinema | @IPL pic.twitter.com/M8xLsBeMl0
— JioCinema (@JioCinema) December 15, 2022
वहीं, कुछ ही समय बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब वे आईपीएल से दूर हैं, लेकिन इस साल के मिनी ऑक्शन के दिन यानी 23 दिसंबर को सुरेश रैना फिर से नजर आने वाले हैं. सुरेश रैना जियो सिनेमा पर बतौर एक्सपर्ट दिखाई देंगे. मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा. इसमें सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी विशेष मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. जियो सिनेमा की ओर से खुद ही ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है.
सीएसके को चैंपियन बनाने में रही है बड़ी भूमिका
Matches – 8
Runs – 249
Average – 35.57
Strike Rate – 150
Sixes – 13
Fifties – 2Suresh Raina's batting numbers in the IPL finals are highly impressive 💥🔥#SureshRaina #CSK #IPLFInal #GTvsRR #IPL2022 #Cricket pic.twitter.com/T2d8lmodhM
— Wisden India (@WisdenIndia) May 29, 2022
गौरतलब है कि आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने चार बार खिताब पर कब्जा किया है. इसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) की भी बड़ी और अहम भूमिका रही है।.सुरेश रैना लीग और फाइनल में खूब रन बनाए हैं. कई बार ऐसा मौका आया, जब टीम फंसी हुई थी, तब सुरेश रैना ने ही मुश्किल से टीम को निकालने का काम किया है. इस बार वे आईपीएल तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मिनी ऑक्शन मे जरूर दिखाई देंगे. आईपीएल ऑक्शन के बाद वह आईपीएल 2023 में कमेंट्री करते हुए दिखाई दें सकते हैं. भले मैदान पर नहीं, लेकिन बतौर एक्सपर्ट ही सही, लेकिन उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर तो जरूर ही है.
ये भी पढ़ें- जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘RRR’ , हालही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए हुआ है नामित