Times24-TV-Logo-Main

SL vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका, अंतिम ओवर तक चला सस्पेंस और ड्रामा

SL vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका, अंतिम ओवर तक चला सस्पेंस और ड्रामा

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच गुरुवार को एशिया कप 2022 का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रही. बता दें कि मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शुरु से ही बड़े शॉट खेले. एक तरफ उनका विकेट गिरता रहा, बावजूद इसके उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखा. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. वहीं, 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर इस करो या मरो वाले मुकाबले को अपने नाम किया.

बांग्लादेश ने दिया 184 रनों का लक्ष्य

SL vs BAN

बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनरों ने टीम (SL vs BAN) को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि तीसरे ही ओवर में उनका पहला विकेट गिर गया. इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने ओपनर मेहदी हसन मिराज के साथ पारी और रनों की रफ्तार को जारी रखा. दोनों के बीच 24 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हुई. रनों की रफ्तार को बनाए रखने के चक्कर में मिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को अपना विकेट गवाना पड़ा. वहीं, 11वें ओवर में कप्तान शाकिब को भी पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. उस समय टीम का स्कोर 87 था. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उपकप्तान अफीफ हुसैन (39) और मेहमुदुल्लाह (27) ने पारी को संभाला और बड़े-बड़े शॉट लगाए. जिसकी मदद से टीम का स्कोर 183 रनों तक पहुंचा. इस दौरान स्टेडियम में बांग्लादेशी फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था.

कुसल मेंडिस ने खेली 60 रनों की बड़ी पारी

SL vs BAN

वहीं, 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका (SL vs BAN) की शुरुआत भी अच्छी रही. ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पॉवरप्ले में 45 रन जोड़े. लेकिन अगले कुछ ओवरों में श्रीलंका के लगातार विकेट गिरते गए. जिससे टीम दबाव में दिखने लगी. एक तरफ जहां लगातार विकेट गिर रहे थे. वहीं, दुसरे छोर पर कुसल मेंडिस खड़े होकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बटोर रहे थे. ऐसे में कप्तान शनाका (45) और मेंडिस (60) के बीच दमदार साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 184 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाई. बता दें कि मैच में मेंडिस को 4 बार जीवनदान मिला था. बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज इबादत होसैन रहे. जिन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

सबसे बड़े रनचेज का बना रिकॉर्ड

SL vs BAN

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार 1 सितंबर को खेला गया यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए (SL vs BAN) करो या मरो का था. दोनों को ही ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबलों में अफ्गानिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद सुपर 4 में प्रवेश करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना दोनों के लिए जरूरी थी. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 184 रनों का लक्ष्य हासिल कर एशिया कप 2022 में अब तक का सबसे बड़ा सफल रने चेज का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम हो गया. अब श्रीलंका को अपना अगला मैच अपने ही ग्रुप की टीम अफ्गानिस्तान के साथ 3 सिंतबर को खेलना है.

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi ने केरल से साधा विपक्षियों पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं विपक्षी

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *