Times24-TV-Logo-Main

Sidharth Shukla Death Anniversary: बॉलीवुड स्टार से कम नहीं था सिद्धार्थ का स्टारडम, वायरल हो रहा ‘सिडनाज’ का अंतिम डांस

Sidharth Shukla Death Anniversary: बॉलीवुड स्टार से कम नहीं था सिद्धार्थ का स्टारडम, वायरल हो रहा ‘सिडनाज’ का अंतिम डांस

Sidharth Shukla Death Anniversary: बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की आज डेथ एनिवर्सरी है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 2 सितंबर 2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके अचानक निधन से उनके फैंस समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां हैरान और सदमें में आ गए थे. टीवी कलाकार होते हुए भी सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग किसी एक्टर से कम नहीं थी. उन्हें धारावाहिक बालिका वधू (Balika Vadhu) से घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

वहीं, टीवी जगत के मशहूर रियलटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में उनकी पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया भर में देखने को मिली. बता दें कि Sidharth Shukla एक्टिंग के साथ-साथ उनके अग्रेसिव अंदाज को भी उनको फैंस काफी पसंद करते थे. जिसकी झलक बीग बॉस में खूब देखने को मिली थी. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि सिद्धार्थ कब-कब विवादों में रहे.

रैश ड्राइविंग की वजह से सुननी पड़ी थी फटकार

Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक बार तो तेज कार चलाने की वजह से मुश्किल में फंस गए थे. जिसके लिए सिद्धार्थ को ट्रैफिक पुलिस से रैश ड्राइविंग के लिए काफी फटकार पड़ी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान सिद्धार्थ (Sidharth) गाड़ी पर नियत्रंण भी खो बैठे थे. यदि आप सिद्धार्थ के फैंस है तो आपको उनके गुस्से के बारे में अच्छे से पता होगा. एक बार उनका झगड़ा ‘दिल से दिल तक’ शो में काम कर रहे साथी कलाकार कुणाल वर्मा से उनका झगड़ा हो गया था. उस दौरान कुणाल ने सिद्धार्थ पर कई सारे आरोप लगाए थे.

रश्मि देसाई संग था सिद्धार्थ का विवाद

Sidharth Shukla

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग भी उनका विवाद बहुत पुराना था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई दोनों एक साथ सिरियल में काम किया करते थे. बता दें कि इन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी.कई मौको पर इन दोनों को साथ-साथ देखा गया. लेकिन किसी बात को लेकर ये दोनों सेट पर ही भीड़ गए थे. जिसकी वजह से उस दिन का सूट कैंसिल तक करना पड़ा था. वहीं, बिग बॉस के सीजन 13 में भी ये दोनों एक साथ घर में थे. यहां भी इन दोनों के बीच काफी कहा-सुनी हुई. इस दौरान रश्मि ने गुस्से में सिद्धार्थ को यह तक कह दिया था कि-अगर तू मर भी जाएगा तो मैं तेरा चेहरा नहीं देखने आऊंगी.

सिडनाज का डांस वीडियो हो रहा वायरल

 

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की पुण्यतिथी पर उनका और शहनाज गिल का एक वीडियो डांस काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का ये डांस वीडियो ‘डांस दीवाने सीजन 3’ का है जहां माधुरी दीक्षित जज थीं. आज भी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. शुक्ला के निधन के एक साल बाद भी इस वीडियो को देख कर ‘सिडनाज’ की जोड़ी पर प्यार लुटा रहा है. इस मंच पर सिडनाज ‘हम्मा’ गाने पर डांस करते नजर आए थे. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को उनके फैंस सिडनाज के नाम से पुकारते थे.

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi ने नौसेना के सीने उतारा गुलामी का निशान, शिवाजी महाराज से प्रेरित लहराएगा नेवी का नया ध्वज

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *