Times24-TV-Logo-Main

टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Virat Kohli!, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Virat Kohli!, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Virat Kohli: एशिया कप 2022 में यदि टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही रहा तो वो था विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में वापसी. दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 3 सालों से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि एक महीनें एक ब्रेक के बाद जब उन्होंने एशिया कप 2022 में मैदान पर वापसी की तो पिच पर उनका पूराना तेवर देखने को मिला. इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं विराट’

Shoaib Akhtar)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान कहा कि- ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो भविष्य को देखते हुए यही फैसला लेता.’ शोएब अख्तर का मानना है कि एक फॉर्मेट को छोड़ने से विराट लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

शाहिद अफरीदी ने भी कही थी ये बात

Shahid Afridi Virat Kohli

शोएब अख्तर से पहले उनके हमवतन खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी कुछ दिनों पहले विराट को संन्यास लेने की सलाह दी थी. शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.’

 

टी20 क्रिकेट में विराट का शानदार प्रदर्शन

Virat Kohli
वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20आई करियर पर एक नजर डाले तो अब तक का उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट ने अभी तक 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में कोहली के बल्ले से 32 अर्धशतक और एक शतक निकला है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 138.37 का रहा है. वहीं एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने 5 मैच खेलकर 92 की औसत से 276 रन बनाए. जिसमें कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. जो टी20 में अब तक की उनकी बेस्ट पारी थी.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की हर फोटो को जूम करके देखते हैं Salman Khan, शो के दौरान खुद किया था खुलासा

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *