Sargam Kaushal Mrs World 2022: भारत के सिर 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज सजा है. भारत की सुंदरी सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने ये खिताब अपने नाम किया है. लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने ये खिताब हासिल किया है. सरगम कौशल ने अपनी इस जीत के साथ ही भारत का सिर फक्र से ऊंचा किया है. भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है.
सरगम कौशल बनीं ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’
India's Sargam Kaushal wins Mrs. World 2022..🤩…crown back in country after 21 years. Congratulations #SargamKoushal #mrsworld pic.twitter.com/gG4tk4Q6xs
— Parneet Tusshar (@ParneetTusshar) December 18, 2022
सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने इस मोमेंट की झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में जब ‘मिसेज वर्ल्ड’ का नाम अनाउंस होता है, तो अपना नाम सुनकर सरगम शॉक रह जाती हैं. खिताब लेते वक्त उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं. इमोशनल मोमेंट की झलक शेयर करते हुए सरगम ने कैप्शन में लिखा कि- “लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है!” इस दौरान सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने ब्लश पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहना था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स से पूरा किया था. ग्लॉसी न्यूड मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
जम्मू- क्शमीर की रहने वाली हैं‘मिसेज वर्ल्ड 2022’
Sargam Kaushal from India becomes Mrs World 2022..
Congratulations to all the Indians.. pic.twitter.com/2w9cvBx0R6— The Youth (@TheYouth2u) December 18, 2022
आपको बता दें कि सरगम कौशल (Sargam Kaushal) जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. उन्होंने इंगलिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में भी काम कर चुकी हैं. बाद में एक्ट्रेस ने टीचर के प्रोफेशन को छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा से शादी की है.
21 साल पहले डॉ. अदिति गोवित्रीकर बनी थी ‘मिसेज वर्ल्ड ’
सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के पास मिसेज वर्ल्ड का ताज पूरे 21 सालों बाद वापस आया है। सरगम कौशल से पहले 21 साल पहले 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था।#National #Ranchi #Jharkhand #News @RanchiUpdates #RanchiBlogger pic.twitter.com/ROwxUIYPPO
— Ranchi Updates (@RanchiUpdates) December 18, 2022
लंबे इंतजार के बाद भारत में ‘मिसेज वर्ल्ड’(Sargam Kaushal) का खिताब आया है. 21 साल पहले 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) ने इसका ताज अपने सिर सजाया था. इस साल वह ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की जज के रूप में नजर आईं थीं.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।