IPL Mini Auction 2023: कोच्चि में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की काफी धूम रही. ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) में सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी मनपसंद खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए. मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों खासकर ऑलराउंडरों का खूब बोल बाला रहा है. आईए इस आर्टिकल के माध्यम से आज ऑक्शन में बिकने वाले कुछ खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.
सैम करन
THE MOST EXPENSIVE PLAYER IN THE IPL!
Sam Curran goes to Punjab for a whopping sum 💰 #IPLAuction | #IPL2023
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2022
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में (IPL Mini Auction 2023) इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन अब आईपीएल ईतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. सैम करन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब,चेन्नई, लखनऊ और हैदराबाद के बीच बिडिंग वार छिड़ी थी. वहीं, अंत में मुंबई इंडियंस ने भी सैम में दिलचस्पी दिखाई. हालांकि अंत में सैम करन को उनकी पुरानी फ्रेंचाईजी पंजाब अपने पाले में शामिल करने में कामयाब रही.
बेन स्टोक्स
STOKES IS A CSK PLAYER!
The joint third-most expensive buy at an IPL Auction 🔥 #IPLAuction | #IPL2023
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2022
इंग्लैड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम क्रिकेट जगत के जाने माने दिग्गजों में शुमार है. ऑक्शन पूल (IPL Mini Auction 2023) में उनका नाम आते ही उनपर बोली लगाने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच वार छिड़ गई. स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ और चेन्नई ने जमकर बोली लगाई. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अंत में 16.25 करोड़ की बोली लगाते हुए बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया.
कैमरन ग्रीन
Cameron Green joins Sam Curran in breaking all previous IPL records!
This auction so far has given us the two highest-paid players in the league 😱 #IPLAuction | #IPL2023
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2022
ऑस्ट्रेलिया के उभरते ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी आईपीएल ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) में अपनी छाप छोड़ी. इस ऑस्ट्रेलियाई को अपने पाले में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी लंबी बिडिंग वॉर चली. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा.
ये भी पढ़ें- Circus Movie Review: जानें दर्शकों को कितना पसंद आई फिल्म ‘सर्कस’ की कॉमेडी, एडवांस बुकिंग से किया इतने का कारोबार
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।