Rupali Murder: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां एक 36 साल के युवक ने अपनी पत्नी हत्या कर दी है. दरअसल युवक की पत्नी ने बुर्का पहनने से इंकार कर दिया था. उसके पति को यह बात नागवार लगी और उसने चाकू से गला रेतकर अपनी पत्नी की बेरहमी के साथ हत्या (Rupali Murder) कर दी. मामले में लव जेहाद का भी एंगल सामने आया है. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
बुर्का नहीं पहनने को लेकर होता था झगड़ा
पुलिस के अनुसार घटना 26 सितंबर सोमवार की है. जहां मुंबई के तिलक नगर में रहने वाले इकबाल शेख (आरोपी) ने हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी की थी. शादी से पहले लड़की का नाम रूपाली चंदनशिव था. वहीं, शादी के बाद इकबाल ने उसका नाम जारा रख दिया. दोनों को एक साल का बेटा भी है, जिसका अली नाम है. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच घरेलू विवाद अक्सर होते रहते थे. खासकर दोनों के बीच रूपाली द्वारा बुर्का (Rupali Murder) नहीं पहनने को लेकर झगड़ा होता था.
महिला दोस्त के साथ रहती थी रूपाली
रोज-रोज की लड़ाई और झगड़े से तंग आकर रूपाली चंदनशिव (जारा) अपने माता-पिता के घर चली जाती है. जबकि उसका बेटा और पति इकबाल शेख एक साथ रहते थे. कुछ समय के बाद रूपाली ने अपनी दोस्त साथ चेंबूर में एक किराए के घर में रहने लगी. जहां सोमवार की रात उसपर हमाल कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे माता पिता को रूपाली का खून से लथपथ शव मिला. बता दें कि उसके गर्दन और हाथों पर चाकू से गहरा वार किया गया था. वहीं, स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पति शेख पर हत्या (Rupali Murder) का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इकबाल की दूसरी पत्नी थी रूपाली
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, खबरों के मुताबिक रूपाली (जारा) इकबाल की दूसरी पत्नी थी. इकबाल ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, क्योंकि उसके बच्चे नहीं थे. इसके बाद इकबाल ने रूपाली से लव मैरिज की थी. तिलक नगरके इंस्पेक्टर विलास राठौड़ ने बताया कि सोमवार को आरोपी इकबाल शेख ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या (Rupali Murder) कर दी है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA 1stT20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 आज, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकता है बड़ा बदलाव
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।