Times24-TV-Logo-Main

जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘RRR’ , हालही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए हुआ है नामित

जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘RRR’ , हालही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए हुआ है नामित

RRR Collection In Japan: आज के समय में सिनेमाहालों में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का बोलबाला रहा है. फिर चाहे बात भारत की हो या अन्य देशों की. बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) में साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. आलम ये रहा है कि एक्शन से भरपूर आर आर आर ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी शानदार कमाई का परचम लहराया है. फिल्म ‘आर आर आर’ जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

जापान में दिखा ‘RRR’ जलवा

‘आर आर आर’ (RRR) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया गया, जिसमें लिखा है कि गोल्डन ग्लोब के लिए नामित फिल्म ने जापान में 21 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से 41 करोड़ येन से अधिक की कमाई की है. इसमें कहा गया है, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘आरआरआर‘ अब जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. हमारे अभिनेताओं और निर्देशकों पर प्यार लुटाने के लिए आप सभी का आभार.” 12 मार्च को रिलीज हुई ‘आर आर आर’ ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था और जल्द ही यह फिल्म दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई. इंडियन बॉक्स ऑफ ऑफिस पर ग्रॉस 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली आरआरआर ने इस साल अपनी कहानी से हर किसी को प्रभावित किया है.

विदेशों में लगातार अच्छा कमाई कर रही है ‘RRR’

बता दें कि फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR)  रिलीज के 10 महीने बाद भी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत और ओटीटी पर रिलीज के साथ-साथ विदेशों में भी आर आर आर की कमाई की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है. अपनी शानदार कहानी के दम पर एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर तगड़ा हाइप बनाया है. हाल ही में आर आर आर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नामित किया गया है. वहीं, फिल्म को ‘आर आर आर’ (RRR) को ऑस्कर के लिए भी जोरों शोरों से चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *